लाइव टीवी शो पर 'कुत्ते-बिल्ली' की तरह लड़े ये दो पाकिस्तानी क्रिकेटर, वायरल वीडियो देख मौज ले रही जनता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 06:52 PM IST

Shahid Afridi and Ahmad Shehzad

इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए देखा गया है.

डीएनए हिंदी: बात चाहे पाकिस्तान की मीडिया की हो या फिर उनकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की. जब भी इनका जिक्र होता है तो देखने वालों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलता है. इस बार सोने पर सुहागा हुआ है, क्योंकि जो मजेदार किस्सा अब वायरल हो रहा है, उसमें पाकिस्तानी मीडिया भी है और उनके दो क्रिकेटर्स भी हैं. वायरल हुए इस वीडियो में पाकिस्तान के एक टीवी शो में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और बल्लेबाज अहमद शहजाद कुत्ते-बिल्ली के जैसे लड़ते दिख रहे हैं. आखिर किस बात पर दोनों खिलाड़ी लड़ रहे हैं, आइए देखते हैं वीडियो में....

CWG 2022: जानिए कब और किस खेल में भारतीय एथलीट आज करेंगे मुक़ाबला, देखें पूरे दिन का कार्यक्रम

अफरीदी और शहजाद समां टीवी के शो 'गेम सेट मैच' में बतौर पेनलिस्ट अपनी-अपनी बात कर रहे थे. पहले अफरीदी ने अपनी बात कही, जिसपर शहजाद उखड़ गए और बातों-बातों में अपने सीनियर खिलाड़ी को ही तल्ख जवाब दे बैठे. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरीदी पहले बोल रहे हैं और शहजाद को अपना छोटा भाई बताते हुए कह रहे हैं कि उसे मेरी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अफरीदी ने कहा कि अहमद को मेरी वजह से टारगेट किया गया था, क्योंकि मैंने उसका बहुत सपोर्ट किया. मैंने उसे कई मौके दिए, क्योंकि उस वक्त मेरे पास शहजाद जैसा कोई सलामी बल्लेबाज नहीं था. लेकिन जब मैंने कप्तानी छोड़ी तब शहजाद पर इसका बुरा असर पड़ा. लोगों को लगता था कि वो मेरा फेवरेट है. 

अफरीदी ने भले ही अच्छे शब्दों में शहजाद के लिए बातें कहीं. लेकिन शहजाद को अफरीदी का बड़बोलापन रास नहीं आया और उन्होंने बीच में ही अफरीदी को शाहिद भाई, बोलकर रोक दिया. शहजाद ने कहा, 'शाहिद भाई, सुनिए. मुझे नहीं पता आपने ऐसा क्यों किया. आप मेरे लिए बड़े भाई थे, आप मुझे कुछ भी कह सते हैं. कई बार मुझे बुरा भी लगता है. लेकिन आप मेरे लिए बड़े भाई हैं.' इस पर अफरीदी ने कहा कि शहजाद मैं चाहता हूं कि तुम रन स्कोर करो और अपने पत्नी-बच्चों के साथ खूबसूरत जिंदगी जियो.

लेकिन की इस बात को सुनकर शहजाद अपना आपा खो बैठे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'मै हमेशा कहता हूं मुझे रन बनाने हैं. लेकिन मुझे प्लेटफॉर्म तो मिलने दीजिए. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, जब पीएसएल में टीमें मुझे लेना चाहती हैं तो कौन बीच में आकर मेरे नाम के लिए मना करता है. आप बताइए कहां रन बनाउं, अपने घर पर.'

दोनों ही खिलाड़ियों की इस तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.