डीएनए हिंदी: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन एक बार फिर अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर को कई बार क्रिकेट के मैदान पर आगबबूला होते दखा गया है लेकिन इस बार उनका गु्स्सा सड़क पर ही फूट गया और उन्होंने अपने ही फैन की पिटाई कर दी. शाकिब अल हसन की ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है. जिसकी वजह से इस ऑलराउंडर को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले शाकीब की काफी तारीफ हुई थी लेकिन अगले ही दिन उनकी हरकत ने फिर से आलोचकों को बोलने का मैका दे दिया है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा, बांग्लादेश करेगी अंग्रेजों का काम तमाम या वर्ल्ड चैंपियन करेंगे पलटवार?
आपको बता दें कि शाकिब बांग्लादेश के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. हालांकि मैदान पर अपने व्यवहार की वजह से भी वो अक्सर चर्चा में रहते हैं. चट्टोग्राम में आयोजित एक इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वह अपने गु्स्से को कंट्रोल नहीं कर सके और एक फैन की धुनाई कर दी. दरअसल कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जब शाकिब बाहर निकल रहे थे तो ढेर सारी भीड़ इकट्ठी हो गई. सभी शाकिब की एक झलक पाना चाहते थे. इस दौरान एक फैन ने शाकिब की कैप खींच ली. जिसके बाद शाकिब का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उस फैन को अपनी कैप से ही पिटाई कर डाली.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और उनकी काफी आलोचना भी हो रही है. आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी शाकिब को कई बार अंपायर्स से उलझते हुए देखा गया था. पिछले सीजन में तो उन्होंने अपने पक्ष में फैसला न देने पर स्टंप्स को लात मार दी थी और अंपायर्स पर झल्ला गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.