डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 (Ban Vs Ire 2nd T20) में मेजबान टीम ने मेहमानों को 77 रन से धोकर सीरीज जीत ली है. इस मुकाबले में शाकिब अल हसन अपने ऑलराउंड गेम से छा गए हैं. मैच में 5 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. टिम साउदी को पछाड़ कर वह टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
टिम साउदी को पछाड़ टी20 के नंबर 1 गेंदबाज बने
शाकिब अल हसन के टी20 में अब 136 विकेट हो गए हैं और इसके साथ ही वह टिम साउदी को पछाड़ कर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने किया बहुत बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करते दिखेंगे सूर्या
टी20 क्रिकेट में उन्होंने दूसरी बार 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Ire: शाकिब अल हसन के तूफान में उड़ गई आयरलैंड, वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी किया कब्जा
बांग्लादेश के फैंस कप्तान के इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.