Shikhar Dhawan ने किया था कुछ ऐसा कि फिर जाकर कराना पड़ा HIV Test, इंटरव्यू में खुद खोला राज़ 

| Updated: Mar 28, 2023, 06:44 PM IST

Shikhar Dhawan Went For HIV Test

Shokhar Dhawan Shocking Truth: शिखर धवन ने बताया कि 14-15 साल की उम्र में उन्होंने अपना एचआईवी टेस्ट कराया था. जानें क्या हुआ था गब्बर के साथ.

डीएनए हिंदी: शिखर धवन इस वक्त आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियों में व्यस्त हैं. इस साल वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि एक बार वह अपना एचआईवी टेस्ट कराने गए थे और उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 14 या 15 साल रही होगी. दरअसल गब्बर ने बताया कि उन्होंने बिना किसी सुरक्षा उपाय देखे ही मनाली में पीठ पर टैटू बनवा लिया था जिसके बाद उन्हें लगा कि यह खतरनाक भी हो सकता है और उन्होंने अपना टेस्ट कराया. 

टैटू बनवाने के बाद कराया था अपना HIV Test
शिखर धवन ने बताया कि जब वो महज 14 या 15 साल के थे तब उन्होंने मनाली में किसी रोड साइट टैटू आर्टिस्ट के पास जाकर पीठ पर टैटू बनवा लिया था. गब्बर ने कहा, 'मुझे टैटू बनाने का शौक था लेकिन मुझे बहुत सी बातों की जानकारी नहीं थी. जैसे मैं यह भी नहीं जानता था कि टैटू बनवाने से पहले नीडल चेक करते हैं उसकी सील अपने सामने खुलवानी चाहिए, एक्सपायरी डेट देखनी चाहिए. मैंने शौक में बनवा लिया और उसके बाद मुझे थोड़ी घबराहट हुई. इसके बाद दोस्तों की सलाह पर अपना एचआईवी टेस्ट भी कराया था.' 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli और अनुष्का ने खोले जिंदगी के बड़े राज़, 'कभी शराब पीकर रात भर नाचता था, अब 9 बजे सो जाता हूं'

पंजाब किंग्स को ट्रॉफी दिला पाएंगे गब्बर? 
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. अब देखना है कि इस साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और उनकी फिर से टीम में वापसी हो पाती है या नहीं. गब्बर के ऊपर निजी प्रदर्शन के साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी है. पंजाब किंग्स अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और सिर्फ एक बार फाइनल तक का सफर किया है. ऐसे में धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: एडन मार्करम, कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज कब पहुंचेगे भारत, IPL 2023 से पहले साउथ अफ्रीका बोर्ड क्यों लगा रहा रोड़ा?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.