डीएनए हिंदी: चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को खिताब दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला काफी लंबे समय में रन नहीं बना रहा है. टेस्ट और टी20 की टीम से बाहर होने के बाद अब वनडे में उनकी पोजिशन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. बांग्लादेश दौरे (India Tour Of Bangladesh) पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series 2022) में धवन के बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले हैं. ऐसे में अब उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सवाल सिर्फ इसलिए नहीं उठ रहे कि वह रन नहीं बना पा रहे हैं. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि उनकी वजह से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईशान किशन, संजू सैमसन या ऋषभ पंत, वनडे वर्ल्ड कप के लिए किस बल्लेबाज का दावा वाकई है सबसे मजबूत
शिखर धवन ने आखिरी 10 वनडे में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है. शिखर धवन आखिरी 10 वनडे में 186 रन ही बना सके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर पहले वनडे में 72 रन की पारी खेली थी लेकिन उस मैच में टीम को बूरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. शिखर की वजह शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ओपनिंग करते हुए धमाकेदार शुरुआत के साथ कई बड़ी पारियां खेली हैं. ईशान ने आखिरी 10 वनडे में 477 रन बनाए हैं तो शुभमन ने 531 रन ठोक दिए हैं. दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन शिखर के सेलेक्शन पर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं.
वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रन से पीटा
दोनों बल्लेबाज टीम को तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. शुभमन ने आखिरी 10 वनडे पारियों में से तीन अर्धशतक लगाए हैं और एक शतक जड़ चुके हैं. वह दो बार 40 प्लस स्कोर भी कर चुके हैं तो एक बार नर्वस 90 का भी शिकार हुए हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अपनी बेस्ट टीम चुनना होगा और युवाओं के प्रदर्शन लगातार उन खिलाड़ियों पर दबाव बना रहे है जो टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अगर शिखर धवन को टीम से बाहर किया जाता है तो सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.