डीएनए हिंदी: शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वह आईपीएल (IPL 2023) की तैयारियों में व्यस्त हैं. पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा उनके पास है और देखना है कि बतौर कप्तान वह कितने सफल होते हैं. इस बीच एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलू पर बात की. उन्होंने पहली शादी टूटने के बारे में भी बताया.सलामी बल्लेबाज (Shikhar Dhawan Marriage) ने शादी टूटने पर कहा कि पहली शादी उनके लिए बाउंसर की तरह थी.
Shikhar Dhawan ने शादी टूटने के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार
शादी टूटने पर शिखर धवन ने एक टीवी इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरी शादी टूटने से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया फिलहाल कोर्ट में है और इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि मेरी गलती रही है. शादी नहीं चल पाई क्योंकि इस रिश्ते को लेकर मुझे अनुभव नहीं था. मेरी पहली शादी एक बाउंसर की तरह रही और मैं कुछ समझ नहीं पाया.' धवन ने यह भी कहा कि वह अपनी एक्स वाइफ के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का निकाला भूसा, 118 रन की पारी में उड़ाए 11 छक्के
दूसरी शादी पर भी कही खास बात
टीवी इंटरव्यू में उन्होंने पहली शादी के बारे में कहा, 'मैं 26-27 साल का था और पहली बार प्यार या किसी रिलेशनशिप में गया. उससे पहले मेरा कोई रिलेशनशिप नहीं रहा था और मैं रिश्ते में आने वाले मुश्किलों को परख नहीं पाया.' उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अगर मुझे फिर कभी ऐसा लगा कि मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं तो मैं करूंगा. मुझे लगता है कि दूसरी शादी में मैं इससे मिले अनुभव से सीखूंगा.
यह भी पढ़ें: Nikhat Zareen का गोल्डन पंच, देश की मेडलवीर बेटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.