Shimron Hetmyer: शिमरन हेटमायर से छूटी फ्लाइट, वेस्टइंडीज बोर्ड ने T20 WC से ही किया बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2022, 02:11 PM IST

shimron hetmyer world cup 2022

Shimron Hetmyer World Cup 2022: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शिमरन हेटमायर को लेट-लतीफी की बड़ी सजा दी है. वर्ल्ड कप टीम से ही बाहर कर दिया है.

डीएनए हिंदी: खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड लगातार सख्ती बरत रहा है. अब वर्ल्ड कप (World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया के रवाना होने वाली फ्लाइट मिस करने पर शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को टीम से बाहर कर दिया ह. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम का ऐलान हो गया है. वेस्टइंडीज टीम में शमराह ब्रूक्स को शामिल किया गया है. 

Shimron Hetmyer के रवैये पर बोर्ड सख्त 
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इस फैसले की घोषणा हेटमायर के फ्लाइट मिस करने के बाद की है. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रीशेड्यूल फ्लाइट मिस कर गए थे. इससे पहले 1 अक्टूबर को उनकी फ्लाइट रीशेड्यूल की गई थी क्योंकि उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था. इसके बाद बोर्ड ने उनके लिए 3 अक्टूबर को गुयाना से एक सीट की व्यवस्था की थी. हालांकि हेटमायर ने यह फ्लाइट भी मिस कर दी और क्रिकेट निदेशक को सूचित किया कि वह समय पर हवाई अड्डा नहीं पहुंच पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर और सिराज को मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

शमराह ब्रूक्स को मिला मौका 
वेस्टइंडीज बोर्ड की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हेटमायर को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि अगर वह समय पर फ्लाइट नहीं लेते हैं तो टीम से जुड़ने के लिए उनका और इंतजार नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने कहा कि हालिया टी20 मुकाबलों में शमराह ब्रूक्स का प्रदर्शन देखते हुए उन्हें मौका दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  Ind Vs SA: होल्कर स्टेडियम में बरसेंगे चौके-छक्के? जानें  इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमराह ब्रूक्स, यानिक करियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.