बाबर आजम पर बदले शोएब अख्तर के बोल, तारीफ में कह दी ऐसी बात जो Virat Kohli के  फैंस को बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2023, 05:03 PM IST

Shoaib Akhtar Praises Babar Azam

Shoaib Akhtar On Babar Azam Vs Virat: बाबर आजम की अक्सर आलोचना करने वाले शोएब अख्तर ने अब उनकी तुलना विराट कोहली से की है और एक बड़ा दावा भी कर दिया. 

डीएनए हिंदी: शोएब अख्तर कई बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आलोचना कर चुके हैं. हालांकि अब उन्होंने अपने बयान से यूटर्न लिया है और कुछ ऐसा कह दिया है जो विराट कोहली के फैंस को पसंद नहीं आने वाला. दरअसल बाबर आजम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े और महान खिलाड़ियों की लीग में शामिल हो सकते हैं. पूर्व पाक पेसर ने इसके बाद कहा कि मुझे लगता है कि करियर के अंत तक बाबर की सेंचुरी विराट से ज्यादा होगी. 

बाबर आजम पर बदले शोएब के बोल  
कुछ समय पहले तक बाबर आजम की कप्तानी को औसत बताते हुए शोएब अख्तर पाकिस्तान का कप्तान ही बदलने की मांग करते थे. अब उन्होंने अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा है कि बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएंगे. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि बाबर आजम में वह प्रतिभा और क्षमता है कि सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार हों. 

यह भी पढ़े: ट्विटर पर भिड़े शाहरुख और विराट के फैन, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने के लिए उठा लाए पुराने किस्से

बाबर आजम की तारीफ करते हुए की बड़ी बात 
शोएब अख्तर ने एक मीडिया चैनल सेबात करते हुए कहा, 'बाबर आजम एक क्लासिक बल्लेबाज है और जब उससे कहा गया कि वह अपने स्ट्राइक रेट पर काम करे तो उसने वह भी किया है. वह तीनों फॉर्मेट में रन बना रहा है और नंबर 1 बल्लेबाज भी रह चुका है. बाबर आजम में काफी क्रिकेट है और वह अगर अगले 10 साल तक खेलता रहा तो शायद विराट कोहल से ज्यादा सेंचुरी उसके नाम होंगी.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले धोनी के फैंस को लग सकता है झटका, प्रैक्टिस सेशन से आई परेशान करने वाली तस्वीर   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli babar azam shoaib akhtar latest cricket news cricket news