'ये जुल्म है...' Babar Azam के सपोर्ट मे आया ये पाकिस्तानी दिग्गज, PCB को सुनाई खरी-खोटी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 26, 2024, 09:16 PM IST

 बाबर आजम

Babar Azam: बाबर आजम के सपोर्ट में इस पाकिस्तान दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि बाबर के साथ जुल्म हुआ है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में कुल 31 विकेट गिरे और 29 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए. हालांकि इस सीरीज के पहले मैच के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया गया था. बाबर के बाहर होते ही खबर ने तूल पकड़ लिया और चारों ओर बाबर आजम के ड्रॉप की बातें होने लगी है. वहीं अब पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर भी बाबर के सपोर्ट में आए हैं. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खूब खरी-खोटी सुनाई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम के सपोर्ट में कहा, "मुझे लगता है कि बाबर आजम को अपमानित किया गया है. उन्हें इस तरह नहीं निकालना चाहिए था. बाबर को कड़ा मैसेज दिया गया है कि वो अपना प्रदर्शन ठीक कर लें. मैं ये मानता हूं कि खराब फॉर्म के चलते बाबर को निकालने का फैसला सही था. लेकिन उन्हें निकालने का तरीका बहुत गलत था."

 बाबर के साथ हुआ जुल्म- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने आगे कहा, "बाबर आजम के लिए ये मुश्किल दौर है. बोर्ड और मैनेजमेंट दोनों उनके खिलाफ हैं. ऐसा सुनने में आया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर के अलावा फखर जमन को भी नहीं ले जाएंगे. मुझे लगता है कि बाबर के साथ ये जुल्म हुआ है. आपको बाबर को समझने के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहिए और मुश्किल परिस्थिति में डालना चाहिए. मुझे लगता है कि अब बाबर को अपने बल्ले से ट्रोलर्स को जवाब देना होगा."

बता दें कि बाबर आजम ने 2024 में 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 148 रन बनाए हैं. बाबर ने पिछले 22 महीनों से एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है और शतक तो बहुत दूर की बात है. 2023 से उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रनों का है. लेकिन बाबर के बल्ले से 2022 से एक भी पचासा नहीं निकला है. 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज हारने के बाद फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानिए कैसा है अंक तालिका का हाल

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.