डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है. अब जल्द ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नए कप्तान का ऐलान कर सकती है क्योंकि पीठ की चोट की वजह से श्रेयस अय्यर इस सीजन में नहीं खेलेंगे. अय्यर जल्द बैक सर्जरी के लिए जा सकते हैं और उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने पर भी संशय है.
5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बैक इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर को सर्जरी करवानी पड़ सकती है. सर्जरी के बाद रीहैब के लिए उन्हें करीब 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान अय्यर ने बैक पेन की शिकायत की थी. उनकी हेल्थ अपडेट के बारे में फ्रेंचाइजी को भी बता दिया गया है और आने वाले दिनों में जल्द ही नए कप्तान का ऐलान हो सकता है.
यह भी पढे़ं: Ind Vs Aus: तीसरे वनडे से पहले चेन्नई डगआउट में पहुंचे धोनी, फैंस का रिएक्शन देख रह जाएंगे हैरान
लंदन में होगी अय्यर की सर्जरी
एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'श्रेयस अय्यर मुंबई में डॉक्टर से टच में हैं और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है. इस वजह से वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी दूर रह सकते हैं.' बताया जा रहा है कि अय्यर अपनी सर्जरी लंदन में कराना चाहते हैं और बीसीसीआई के मेडिकल बोर्ड के साथ भी इस बारे में चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Ind Vs Aus: चेन्नई में गेंदबाज का रहेगा बोलबाला या विराट-रोहित छुड़ाएंगे छक्के, जानें कैसी है पिच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.