IND vs NZ: शुभमन गिल के पास वनडे में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का मौका, वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज इतने रन दूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 22, 2023, 11:36 AM IST

Shubman Gill 14 runs away from complete fastest 2000 runs in ODI during world cup 2023

IND vs NZ: शुभमन गिल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन पूरे करना का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपना 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेनला है. ऐसे में गिल अपने नाम वनडे में सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. गिल ऐसा करने से महज कुछ रन ही दूर हैं. 

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट का किया खुलासा, देखें किसे मिलेगा मौका?

भारतीय स्टार शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 14 रन दूर हैं. गिल अगर 14 रनों की छोटी पारी भी खेलते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गिल ने अब तक 37 पारियों में अब तक 1986 रन बनाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आसानी से अपने नाम कर सकते हैं. 

इन पांच बल्लेबाजों ने वनडे में बनाए सबसे तेज 2000 रन

वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे तेज 2000 रन पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला ने बनाए हैं. उन्होंने 40 पारियों में ऐसा किया है. हालांकि, अगर गिल 14 रन बना लेते हैं तो वो सिर्फ 38 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही आमला के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. इस लिस्ट में जहीर अब्बास, केविन पीटरसन, बाबर आजम और वैन डेर डुसेन का नाम हैं. इन बल्लेबाजों ने 45 वनडे पारियों में ऐसा किया है. 

अब तक ऐसा है गिल का करियर

शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 18 टेस्ट, 37 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. गिल ने 33 टेस्ट पारियों में 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं. इसके अलावा गिल ने 37 वनडे पारियों में 64.1 की शानदार औसत से 1986 रन बनाए हैं. गिल ने 11 टी20 पारियों में 30.4 की औसत से 304 रन बनाए हैं. गिल का अब तक क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shubman gill icc odi world cup 2023 fastest 2000 odi runs ind vs nz cricket world cup 2023