Shubman Gill ने BCCI के साथ की धोखाधड़ी? उम्र छुपाने का लगा इल्जाम, जानें क्या है सच्चाई

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 13, 2024, 07:08 PM IST

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर बीसीसीआई के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. यहां जानिए आखिर पूरी सच्चाई क्या है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी उम्र को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर आरोप लग रहे हैं कि गिल ने बीसीसीआई के साथ फ्रॉड किया है और अपनी असली उम्र छुपाई है. इससे पहले बीसीसीआई ने केकेआर के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा अपनी असली उम्र छुपाने के चक्कर में सस्पेंड किया था. वहीं अब गिल भी चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गिल और उनकी बहन शहनील गिल में सिर्फ 3 महीने का अंतर है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इसकr पूरी सच्चाई क्या है. 

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 में हुआ था. शुभमन गिल की एक बहन भी है, जिनका नाम शहनील गिल है. शहनील गिल का जन्म 16 दिसंबर 1999 में हुआ था. हालांकि अब एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपनी उम्र में धोकाधड़ी की है. क्योंकि दोनों भाई-बहन की उम्र में सिर्फ 3 महीने का अंतर है. 

जानें क्या है सच्चाई

आपको बता दें कि शुभमन गिल की उम्र को लेकर पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शुभमन गिल की बहन शहनील गिल ने गिल और अपनी उम्र को लेकर बात की थी. शहनील ने बताया था कि उनके और शुभमन के बीच उम्र में काफी अंतर है. 

शहनील गिल ने वीडियो में कहा था कि "हम बचपन से ही काफी अच्छे बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं और गिल हमेशा साथ घूमते थे. लेकिन जब शुभमन मैच खेलने बाहर चला जाता था, तो मैं अकेले पड़ जाती थी. शुभमन ज्यादातर घर से बाहर मैच खेलने जाता था. हम बचपन से एक दूसरे के काफी करीब है. क्योंकि हमारी उम्र में सिर्फ ढाई साल का अंतर है." बता दें कि शहनील ने बताया था कि उनकी और शुभमन गिल की उम्र में 3 महीने नहीं बल्कि पूरे ढाई साल का फर्क है.