डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के दूसरे क्वालीफायर्स में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ दिया. यह उनके इस सीजन का तीसरा शतक है. आपको बता दें कि उन्होंने इसी सीजन आईपीएल (IPL 2023) का पहला शतक जड़ा था. गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे गिल ने 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 7 चौके लगाए. वह एक आईपीएल सीजन में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और जोस बटलर (Jos Buttler) ये कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: फाइनल में पहुंची MI तो Dhoni के भी डगमगा जाएंगे पैर, रोहित के आंकड़ों का है खौफ
शुभमन गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत की और शुरू से ही तेज तर्रार शॉट लगाए और 9 रन बनाते ही इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना लिए. इस शतक की बदौलत वह इस सीजन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. गिल के इस सीजन का यह तीसरा शतक है. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा. गिल प्लेऑप्स में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल प्लेऑफ्स में शतक जड़ने वाले गिल सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कई आकर्षक शॉट लगाए. गिल के इस सीजन 851 रन हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 33 छक्के और 78 चौके लगाए हैं. गिल ने इस सीजन 4 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं.
गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने साई सुदर्शन के साथ पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया. उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से शतक की ओर बढ़े. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.