Shubman Gill IND v NZ: वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने ऐसा क्या किया, जो सबको याद आए वीरेंद्र सहवाग

कुलदीप पंवार | Updated:Jan 18, 2023, 06:20 PM IST

Shubman Gill

Shubman Gill 200 Runs: शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे युवा क्रिकेटर बनने के दौरान सहवाग के अंदाज में गेंदों की धुलाई की है.

डीएनए हिंदी: Shubman Gill- हैदराबाद के डेक्कन में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच जब शुरू हुआ था, तो शायद ही किसी ने कोई अलग बात होने की उम्मीद लगाई थी. लेकिन मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद हर तरफ केवल शुभमन गिल (Shubman Gill) का ही शोर रह गया, जिसने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक ठोक दिया. गिल ने 146 गेंद में 208 रन की पारी खेलकर महज 23 साल की उम्र में यह कारनामा करने वाला दुनिया का सबसे युवा बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड तो रचा, लेकिन साथ ही उनकी पारी ने क्रिकेट प्रेमियों को वह बल्लेबाज भी याद दिला दिया, जिसकी कमी टीम इंडिया ही नहीं पूरी क्रिकेट को आज भी खलती है. यह बल्लेबाज है वीरेंद्र सहवाग, जिनके तूफानी अंदाज वाली बल्लेबाजी की हूबहू कॉपी आज शुभमन गिल के कट, ग्लांस, पुल और स्ट्रेट ड्राइव्स में देखने को मिली.

पढ़ें- Shubman Gill IND v NZ: 6,6,6 और Shubman Gill ने रोहित शर्मा, ईशान किशन को पछाड़ा, 23 की उम्र में बनाया World Record

सहवाग के अंदाज में ही पूरा किया दोहरा शतक

वीरेंद्र सहवाग को तूफानी बल्लेबाजी से भी ज्यादा याद उनके बेखौफ अंदाज के लिए किया जाता था. एक ऐसा बल्लेबाज, जो शतक के मुहाने पर खड़े होकर भी छक्का लगाने से नहीं घबराता था. सहवाग अपने करियर में कई बार छक्का लगाने के चक्कर में 100 रन या 200 रन से ऐन पहले आउट हुए, लेकिन उन्होंने कभी इस स्टाइल को नहीं बदला. बुधवार को गिल ने भी कुछ ऐसा ही किया. जब शुभमन गिल 182 रन पर थे तो पारी का 49वां ओवर शुरू हुआ. ऐसे में सब सोच रहे थे कि शुभमन छोटे-छोटे शॉट खेलकर दोहरे शतक के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे, लेकिन हुआ इसके उलट. शुभमन गिल ने अगला ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की पहली तीन गेंदों पर बिल्कुल विरेंदर सहवाग के अंदाज में 6,6,6 के स्कोर बनाए और इसी के साथ ऐसा इतिहास रच दिया, जिसने उनका नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर दिया है.

ऐसे लगाए इतिहास में दर्ज होने वाले तीनों छक्के

लगातार दो वनडे में शतक और दोहरा शतक

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी को खेले सीरीज के तीसरे व आखिरी वनडे मैच में भी 116 रन की पारी खेली थी. अब यहां अगले ही मैच में उन्होंने 200 रन की पारी खेल दी है. इसके साथ ही वह लगातार दो मैच में शतक व दोहरा शतक लगाने वाले एलीट प्लेयर बन गए हैं.

भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले 5वें प्लेयर

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले ये कारनाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी कर चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम पर वनडे में तीन दोहरे शतक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गु्प्टिल (Martin Guptil), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और पाकिस्तान के फखर जमान (Fakhar Zaman) ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा सके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shubman gill IND vs NZ 1st ODI Shubman Gill 200