IND vs AUS: बेस्ट फॉर्म में चल रहे Shubmam Gill आउट ऑफ फॉर्म KL Rahul से भी हैं खराब, पढ़ें एक्सपर्ट जनता की राय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 02, 2023, 01:31 PM IST

shubman gill fails in both innings ind vs aus indore test fans recall kl rahul pain india vs australia bgt 23

Border Gavaskar Trophy 2023: पहले दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल की जगह इंदौर टेस्ट में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला जारी है. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला था और पूरी टीम 109 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे. दूसरे दिन की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन अश्विन (R Ashwin) और उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहानी बदलने में देर नहीं की और 196 पर पूरी टीम को ढेर कर दिया. भारतीय टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल (Shubman Gill) सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट गया और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. 

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus: 11 रन और 6 विकेट, देखें कैसे इन 2 गेंदबाजों ने लिखी ऑस्ट्रेलिया के पतन की कहानी

आपको बता दें कि शुभमन गिल को केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला है. राहुल पहले दोनों टेस्ट में नाकाम रहे थे जिसके बाद उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे. दोनों टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद उनसे टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई थी. अब शुभमन गिल का भी वही हाल है. वह पहली पारी में 21 रन बनाकर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इसके बाद से सोशल  मीडिया पर तरह तरह के मीम्स शेयर होने लगे. 

भारतीय टीम ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 3-0 या 3-1 से जीतनी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.