'Ishan Kishan मेरा रूटीन खराब कर देता है, रोज लड़ाई होती है' Shubman Gill ने किए बड़े खुलासे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 19, 2023, 12:24 PM IST

shubman gill fight with ishan kishan before match exposed in interview with rohit sharma ind vs nz odi match 

India vs New Zealand के बीच खेले गए पहले वनडे के बाद शुभमन गिल के रोहित शर्मा के सामने ईशान किशन के बारे में कई खुलासे किए.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद में बुधवार को शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़ा. तब से लगातार उनके बारे में अलग अलग चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन मैच के बाद गिल ने रोहित शर्मा (Shubman Gill) के सामने ऐसे बड़े खुलासे लिए जिसे सुनकर आप भी हैरान रन जाएंगे. आपको बता दें कि राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में 12 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया से 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. ये भारतीय टीम की लगातार पांचवीं जीत है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में भारत ने जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने दोहरा शतक (Shubman Gill Double Century) जड़ा. मैच के बाद गिल ने बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) को इंटरव्यू देते हुए रोहित शर्मा के सामने कई बड़े खुलासे किए. 

पाकिस्तानी एंकर को फील्डर ने मारी टक्कर, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप  

रोहित शर्मा ने जब शुभमन गिल से पूछा कि आपको प्री मैच रूटीन कैसा होता है, तो गिल ने कहा कि मेरा रूटीन तो सब ईशान खराब कर देता है. इस बात को सुन ईशान हंसने लगे. गिल ने कहा, "मेरा रूटीन तो ये खराब कर देता है. क्योंकि ये मुझे सोने नहीं देता है. आईपोड पर इसको एयरपोड्स नहीं लगाने होते, मूवी चल रही होती है फुल वॉल्यूम पर." इसके बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ शुभमन गिल को दोहरे शतक की बधाई दी. रोहित ने ईशान से पूछा, "ईशान आपने तीन मैच नहीं खेले और दोहरा शतक जड़ दिया. इस पर ईशान ने कहा कि भइया कप्तान तो आप हो, आपने ही तो बैठा दिया. 

रोहित शर्मा न वनडे करियर में तीन बा दोहरे शतक के आंकड़े को छूआ है. जबकि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक पूरा किया था. शुभमन गिल भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जमाया है. सबसे पहल सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा किया था. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक मारा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz Shubman gill Shubman Gill 200 ishan kishan rohit sharma