Shubman Gill ने दोहरा शतक लगाने के बाद पहली बार कही दिल की बात, 1 लाइन में बताया जिंदगी का फलसफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 19, 2023, 06:00 PM IST

Shubman Gill First Tweet 

Shubman Gill Firts Reaction After Double Century: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने के बाद उनका पहला ट्वीट भी दिल जीतने वाला है. 

डीएनए हिंदी: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind Vs NZ ODI) दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. यह शतक उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में जड़ा और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े. अब अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद उन्होंने ट्वीट किया है और एक लाइन के ट्वीट के साथ दिल जीतने वाली बात कही है. उनके ट्वीट पर यूजर्स के ढेरों रिएक्शन और कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगले दोनों मैच में भी उनके बल्ले से खूब रन निकलेंगे. 

दोहरा शतक लगा किया ट्वीट, सपने पूरे होते हैं 
शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाने के बाद ट्वीट किया, 'यही है जिनसे बनते हैं सपने.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने दिल और तिरंगा भी लगाया है. फैंस को उनकी यह लाइन खूब पसंद आई है और उस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. 

बता दें कि 23 साल के इस युवा ओपनर ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही, 19 पारियों में 1000 रन पूरे कर वह भारत के लिए सबसे तेज हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी न गए हैं. 

यह भी पढ़ें: दूसरे छोर से नहीं मिला साथ, फिर अपनाई ये रणनीति, गिल ने बताई दोहरे शतक की कहानी 

208 रनों की पारी में लगाए 9 छक्के और 19 चौके 
शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के लगा 208 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एक छोर से जब लगातार विकेट गिर रहे थे तो शुभमन डटे रहे और दोहरा शतक लगाया.  पहला वनडे 12 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. अब दूसरा मैच रायपुर में खेला जाना है. भारतीय टीम जहां जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी वहीं कीवी टीम भी सीरीज बराबरी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ें: 'ईशान मेरा रूटीन खराब कर देता है, रोज लड़ाई होती है' शुभमन गिल ने किए बड़े खुलासे  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.