भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, अहमदाबाद पहुंच रहा यह सुपरस्टार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 11, 2023, 12:49 PM IST

Shubman Gill Health

डेंगू से उबर रहे शुभमन गिल आज अहमदाबाद होंगे रवाना, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद बढ़ी.

डीएनए हिंदी: 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. डेंगू होने से बीमार चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) जल्द ही अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल आज चेन्नई से कमर्शियल फ्लाइट से अहमदाबाद रवाना होंगे. अहमदाबाद पहुंचने के बाद वह अपनी रिकवरी जारी रखेंगे. इस खबर के आने के बाद गिल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के चांसेज बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं मार पाए सचिन तो मुस्कुराने लगे थे सहवाग, अब वीरू ने खुद बताई वजह

गिल को डेंगू के चलते दो वर्ल्डकप मैच मिस करना पड़ा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेपॉक में अपना वर्ल्डकप अभियान शुरू किया था. मैच से पहले खबर आई थी कि गिल को डेंगू हो गया है और उनका खेलना मुश्लिक है. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इसकी घोषणा आखिरी समय में की. गिल की  जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. मैच के बाद भारतीय टीम जब चेन्नई से दिल्ली के रवाना हुई तो गिल टीम के साथ नहीं गए. बीसीसीआई ने जानकारी दी कि वह चेन्नई में ही रहकर उपचार कराएंगे. जिसका मतलब था कि वह अफगानिस्तान (Ind vs Afg) के खिलाफ मैच से भी बाहर हो गए थे.

कल हॉस्पीटल में हुए थे भर्ती

कल यानी 9 अक्टूबर की सुबह खबर आई की गिल को हॉस्पीटल में भर्ती करना पड़ा है. उनका प्लेटलेट्स काउंट 1 लाख के नीचे आ गया था. तब ऐसे लग रहा था कि उन्हें उबरने में लंबा वक्त लग सकता है. हालांकि कल ही उन्हें हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गई थी. गिल के अहमदाबाद रवाने होने की खबर से माना जा सकता है कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है. हालांकि उन्हें मैच फिट होने में समय लग सकता है.

शुभमन गिल वर्ल्डकप में भारत के लिए बेहद जरूरी

शुभमन गिल ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर हैं. उन्होंने इस साल वनडे में दोहरा शतक भी ठोका था. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गिल के नाम इस साल टेस्ट, वनडे और टी20आई शतक दर्ज है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 Shubman Gill News ind vs pak