Ind Vs Zim Sikandar Raza Century: भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करने वाले सिकंदर रजा का है सानिया मिर्जा से कनेक्शन 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 23, 2022, 06:53 AM IST

sikandar Raza Sania Mirza connection

Sikandar Raza Sania Mirza Connection: ​​​भारत और जिम्बाब्वे (Ind Vs) के बीच तीसरे वनडे में सिकंदर रजा ने शानदार शतक लगा खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जरूर खूब धुनाई की. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रजा और सानिया मिर्जा के बीच एक कॉमन रिश्ता है. 

डीएनए हिंदी: भारत ने आखिरी वनडे में जैसे-तैसे जिम्बाब्वे (Ind Vs Zim) को हरा तो दिया है लेकिन सारी लाइमलाइट अपने शतक की बदौलत सिकंदर रजा लेकर (Sikandar Raza) चले गए. 36 साल के रजा पिछले कुछ वक्त से प्रचंड फॉर्म में हैं और छह मैच में यह उनका तीसरा शतक है. आखिरी वनडे में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. क्या आप जानते हैं कि भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से उनका खास कनेक्शन है? 

सानिया के ससुराल से हैं रजा 
सिकंदर रजा मूल रूप से पाकिस्तान के हैं और उनका जन्म और स्कूली पढ़ाई सियालकोट में हुई है. सियालकोट ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का ससुराल भी है. सानिया साल में एक बार अपने ससुराल का चक्कर जरूर लगाती हैं. 

रजा बचपन में पायलट बनना चाहते थे लेकिन विजन टेस्ट में फेल होने की वजह से वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए. स्कॉटलैंड में पढ़ाई के दौरान उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था. शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड की ओर से खेलने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तो जिम्बाब्वे की टीम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया. 

यह भी पढ़ें: सिकंदर रजा ने लगभग छीन ली थी भारत से जीत लेकिन फिर इस गेंदबाज ने कराई वापसी, पढ़ें पूरी कहानी

प्रचंड फॉर्म में हैं सिकंदर 
सिकंदर रजा इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 6 मैच में अपना तीसरा शतक बनाया है. इनमें से दो शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है. तीन शतक में उनका स्कोर इस तरह रहा है:
135*(109) vs BAN
117*(127) vs BAN
115(95) vs IND

भारत के खिलाफ बोलता है इस क्रिकेटर का बल्ला 
भारत के खिलाफ सिकंदर रजा का बल्ला हमेशा जमकर बोला है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें पहचान भी भारत के खिलाफ खेली पारी के लिए ही मिली थी. 2013 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के वक्त उन्होंने 82 रन बनाए थे. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे और यह उनका चौथा वनडे मुकाबला था. 

रजा ने जब खेलना शुरू किया था तो उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने की बात कही जाती थी. साथ ही, मनमानी भरे शॉट्स लगाने की वजह से उनकी आलोचना भी होती थी. हालांकि रजा ने अपनी इस कमजोरी को समझा और और आज वह वर्ल्ड क्रिकेट के परिपक्व खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: फैन ने मांगी जर्सी तो शिखर धवन ने उतारी अपनी टी-शर्ट लेकिन दी नहीं, देखें मजेदार वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs zim sania mirza cricket latest cricket news cricket news