डीएनए हिंदी: श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (SL vs AFG ODI Series) का पहला मुकाबला शुक्रवार को हम्बनटोटा में खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम जहं वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup) के लिए होने वाले क्वालीफायर्स के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करना चाहेगी तो अफगानिस्तान की टीम नए कप्तान के अंडर ढलने और एक अच्छी टीम बनकर उभरना चाहेगी. अफगान टीम की कमान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की जगह हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) संभालेंगे तो श्रीलंका की कमान दसुन शनाका के हाथों में ही है. श्रीलंकाई टीम वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम ने टॉप 8 में जगह बनाई और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मानी हार, विराट कोहली और सिराज की तारीफों के बांध रहे पुल
SL vs AFG का पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे हम्बनटोटा के महिंग राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
SL vs AFG के बीच खेला जाने वाले पहला वनडे कब से शुरू होगा?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला में पहला वनडे 2 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
भारत में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाले पहले मुकाबले को कहां देखें?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाले पहले वनडे को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के सोनी टेन 5 और सोनी टेन 5 HD पर मैच की सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
SL vs AFG 1st ODI की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
Sri Lanka vs Afghanistan के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप पर होगी. जिन्हें ऑनलाइन मैच देखना है उनके पास Sony Liv App का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी जीतेगी उस पर होगी पैसों की बरसात, जानें कितनी है इनामी राशि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.