डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम खासी मेहनत कर रही है और इसका नतीजा भी अब दिख रहा है. श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत (SL Vs AFG ODI) अफगानिस्तान की टीम ने शानदार जीत के साथ की है. हंबनटोटा में खेले मुकाबले में आईपीएल 2023 के स्टार गेंदबाज मथीसा पथिराना कने डेब्यू किया. उनका वनडे डेब्यू यादगार नहीं रहा और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की.
IPL के स्टार ने डेब्यू मैच में नहीं किया प्रभावित
सीएसके ने इस सीजन में मथीसा पथिराना को एक्स फैक्टर की तरह इस्तेमाल किया था और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में बड़ी भूमिका भी निभाई. हालांकि वनडे के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने यादगार प्रदर्शन नहीं किया. पथिराना के 8.5 ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 66 रन बना डाले. अपने पहले वनडे मुकाबले में इस तेज गेंदबाज को महज 1 सफलता ही मिली. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पेसर की अपने ही देश में ताबड़तोड़ पिटाई की. अब देखना है कि बचे हुए दो मुकाबले में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: SL Vs AFG ODI Match: इब्राहिम जादरान के सामने फीके पड़े लंकाई बॉलर, दिला दी ऐसी गजब की जीत
शतक से चूके इब्राहिम जादरान
मेजबान टीम को 6 विकेट से हराकर अफगानिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस मुकाबले में इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 98 रन बनाए लेकिन फैंस को उनके शतक से चूकने का मलाल रहेगा. बाकी दोनों मुकाबले भी हंबनटोटा में ही खेले जाने हैं. अपने स्टार गेंदबाज राशिद खान की गैर-मौजूदगी में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीतने में कामयाब रही. इस साल के आखिरी में भारत में वर्ल्ड कप होने वाला है तो सभी टीमों के लिए अब तैयारियों के लिहाज से हर सीरीज और मुकाबला बहुत अहम है.
यह भी पढे़ं: 'तू जहां मैं वहां' Shubman Gill के बाद Sara Tendulkar भी पहुंची लंदन, क्या है माजरा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.