डीएनए हिंदी: क्या विदेशी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल (IPL) को महत्व देने लगे हैं. राशिद खान (Rashid Khan) और कुछ अन्य क्रिकेटर्स को देखकर तो ऐसा ही लग रहा था. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सभी मैच खेलने वाले राशिद खान अचानक चोटिल हो गए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आखिरी मुकाबला तक खेला लेकिन राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (SL vs AFG ODI Series 2023) के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. वही नहीं आरसीबी के लिए इस सीजन कई मैच खेलने वाले श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) भी इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें: बिना पाकिस्तान के खेला जा सकता है एशिया कप, वनडे वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकती है ग्रीन आर्मी
आईपीएल के दौरान उनकी चोटिल होने की खबर नहीं आई थी लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने स्पष्ट कर दिया है कि लेग स्पिनर को आईपीएल के दौरान एड़ी में चोट लगी थी. हसरंगा ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए 8 मैच खेले और 8.89 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए. यह सीजन उनके लिए अच्छा नहीं था लेकिन टीम को विश्व कप क्वालीफायर से पहले उनकी जरूरत थी. ऐसे में सवाल उठन लगा है कि क्या विदेशी खिलाड़ी पैसों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल को महत्व दे रहे हैं.
मथीशा पथिराना को वनडे डेब्यू का मिला मौका
हसरंगा की अनुपस्थिति में दुशान हेमंथा ने को पहले वनडे में अफगानिस्तान खिलाड़ी वनडे डेब्यू का मौका मिला. 29 वर्षीय लेग स्पिनर के पास प्रभाव छोड़ने और टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना ने भी श्रीलंका के लिए वनडे डेब्यू किया. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफार्य में फाइनल में जगह बनानी होंगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें मुख्य दौर में प्रवेश करेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.