SL vs IRE 1st Test: मेंडिस और करुणारत्ने ने आयरिश गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, मिलकर ठोक दिए 281 रन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 16, 2023, 04:51 PM IST

sl vs ire 1st test kusal mendis dimuth karunaratne partnership in galle sri lanka vs ireland

SL vs IRE 1st Test Day 1 Highlights: गॉल टेस्ट में आयरलैंड की टीम पहले दिन विकेट के लिए तरसती नजर आई. दूसरे विकेट के लिए मेंडिस और करुणारत्ने ने 281 रन जोड़े.

डीएनए हिंदी: गॉल (Galle Test) में खेले जा रहे श्रीलंका और आयरलैंड (Sri Lanka vs Ireland) के बीच पहले टेस्ट (SL vs IRE 1st Test) के पहले दिन आयरिश टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है. अभी तक खेले गए 74 ओवर के खेल में श्रीलंकाई टीम का दबदबा देखने को मिला है. श्रीलंका ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी रही. निशान मधुष्का (Nishan Madhushka) और दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. मधुष्का 29 रन बनाकर कर्टिस कैंफर का शिकार हुए. इसके बाद करुणारतने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपना शतक पूरा किया. दूसरे ओर मेंडिस ने भी अपनी आंखें जमा ली और शतक ठोक दिया. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में हल्ला बोलने के लिए तैयार हैं रॉयल्स, जानें यहां की पिच पर कितना स्कोर होगा सुरक्षित

दोनों ने 200 रन की साझेदारी भी कर डाली. अगले दोनों सत्र अपने नाम करने के बाद तीसरे सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने 250 रन की साझेदारी पूरी की. 74वें ओवर में कुसल मेंडिस 140 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 193 गेंदों का सामना किया और 18 चौके, 1 छक्के की मदद से 140 रन ठोक दिए. दूसरी ओर करुणारत्ने जमें हुए थे. खबर लिखे जाने तक एंजेलो मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. बेंजामिन व्हाइट ने उन्हें टकर के हाथों कैच कराया. तीन विकेट गिरने के बावजूद श्रीलंका की स्थित काफी मजबत लग रही है. 

गॉल टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, असिता फर्नांडो और विश्व फर्नांडो. 

गॉल टेस्ट में आयरलैंड की प्लेइंग 11

खेल रहे हैं जेम्स मैककोलम, मरे कमिंस, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, पीटर मूर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर और बेंजामिन व्हाइट.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर