इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद श्रीलंका की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड संग घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 सितंबर (बुधवार) से गॉल में हो रहा है. इस मैच के पहले दिन श्रीलंका के उभरते हुए सितारे कामिंदु मेंडिस ने शतक ठोक दिया है. पहली बार टॉप-5 में बैटिंग करने उतरे 25 बरस के इस ऑलराउंडर ने 145 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की.
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग को इस IPL टीम ने बनाया हेड कोच, पहली बार ट्रॉफी जिताने के लिए दी बड़ी जिम्मेदारी
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. दिमुथ करुणारत्ने (2), पथुम निसांका (27) और दिनेश चांदीमल (30) जैसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद अपने करियर का सातवां टेस्ट खेल रहे कामिंदु मेंडिस ने पारी को संभाला और 73 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद लगातार 7 मैच में फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा पाकिस्तान के सऊद शकील ने किया था.
जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कामिंदु ने गजब की निरंतरता दिखाई है. उन्होंने अपने पहले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा दिया था. वहीं तीसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 92 रन की पारी खेली थी. अपने चौथे टेस्ट में कामिंदु ने सेंचुरी ठोकी और फिर पांचवें में फिफ्टी लगाया. छठे टेस्ट में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकला और लगातार सातवें मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर करते हुए उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
श्रीलंका को 300 के पार पहुंचाया
कामिंदु मेंडिस 173 गेंदों में 114 रन की पारी खेलकर दिन के आखिरी पलों में पवेलियन लौटे. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने डैरिल मिचेल के हाथों लपकवाया. आउट होने से पहले कामिंदु ने श्रीलंका को 300 के पार पहुंचा दिया था. विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. पहले दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.