SL vs SA Match Report: टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 03, 2024, 11:42 PM IST

अफगानिस्तान और युगांडा, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

SL vs SA Match Report: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था, लेकिन उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया. टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 77 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अफ्रीका ने एक आसान जीत हासिल कर ली है और श्रीलंका को 6 विकेट से रौंद दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका की जीत के साथ शुरुआत हुई है. 

अफ्रीका को मिला था 78 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका को श्रीलंका ने 20 ओवरों में 78 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन अफ्रीका ने 16.2 ओवरों में टारगेट को पूरा कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डीकॉक 27 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए और टीम को आसान जीत दिलाई. 

वहीं टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स 4, कप्तान एडन मार्करम 12, ट्रिस्टन स्टब्स 13 और डेविड मिलर ने नाबाद 6 रनों की पारी खेली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है, जो खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छी बात है. क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से हो, तो प्लेयर्स में एक अलग ही आत्मविश्वास बढ़ जाता है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका और अफ्रीका के बीच मुकाबले में एनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा महाराज और रबाडा ने 2-2 विकेट और साथ ही बार्टमैन ने 1 विकेट लिया. वहीं श्रीलंका की बात करें तो टीम के लिए कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 2, नुवान तुषारा और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 77 रन बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए पथुम निसांका 3, कुसल मेंडिस 19, कामिंदु मेंडिस 11, वानिंदु हसरंगा 0, सदीरा समरविक्रमा 0, चरिथ असलांका 6, एंजेलो मैथ्यूज 16, दासुन शनाका 7, महीश थीक्षाना नाबाद 7, मथीशा पथिराना 0 और नुवान तुषारा भी बिना खाता खोले ही लौट गए थे.


यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को सपोर्ट नहीं करेंगे Riyan Parag! स्टार क्रिकेटर ने अपने बयान से सभी को चौंकाया


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.