आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टीम की परेशानी के बारे में बात की है. दरअसल, श्रीलंकाई टीम को न्यूयॉर्क में मैच टाइमिंग की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं उन्होंने अपनी टीम की तैयारी के लिए वक्त न मिलने पर नराजगी भी जताई है.
श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कहा, "अगर मुकाबला लाइट में होता है, तो हमे 10.30 बजे लाइट में ही अपनी तैयारी पूरी कर लेंगे. लेकिन हमे एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हमे मैदान पर जल्द से जल्द पहुंचना है. हालांकि हमे सुबह 7.30 बजे मैदान पर आना पड़ा. क्योंकि जहां हम रुके थे, वहां से मैदान काफी दूर है और स्टेडियम तक जाने में कम से कम डेढ़ घंटा लग जाता है. यही हमारी सबसे बड़ी परेशानी है."
आपको बता दें कि श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला खेलना है. लेकिन टीम के होटल से स्टेडियम लगभग 90 मिनट की दूरी है और इसी वजह से टीम को स्टेडियम जल्दी पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. दरअसल, श्रीलंकाई टीम को तीन घंटे पहले मैदान पर पहुंचना पड़ा रहा है और डेढ़ घंटे का सफर करना दिक्कत का सबब बना हुआ है.
इन जगहों पर खेले जाएंगे श्रीलंका के मुकाबले
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम लीग स्टेज के अपने चार मैच अलग-अलग जगहों पर खेलेगी. न्यूयॉर्क के बाद टीम को बांग्लादेश से डलास में भिड़ना है. फिर टीम को नेपाल के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है. हालांकि उसके बाद टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ लूसिया में लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.
यह भी पढ़ें- Watch: मैदान में घुसा Rohit Sharma का फैन, अमेरिकी पुलिस ने की बदसलूकी तो 'हिटमैन' का पिघला दिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.