SMAT 2023: भुवनेश्वर कुमार ने 9 गेंद में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह वर्ल्डकप टीम में होंगे शामिल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 25, 2023, 04:58 PM IST

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कर्नाटक के खिलाफ 9 गेंद में 5 विकेट चटका दिए हैं.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धारधार गेंदबाजी से सनसनी मचा दी है. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में 5 विकेट डाले हैं. भुवी ने डेथ ओवरों में यह कमाल किया है. उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे भुवी ने अपने कोटे के 3.3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर पांच विकेट झटके. जिसकी मदद से डोमेस्टिक क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक कर्नाटक के खिलाफ यूपी ने जोरदार जीत दर्ज की. भुवी ने पिछले मैच में त्रिपुरा के खिलाफ भी दो विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या चोट के कारण वर्ल्डकप मैच से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह

आखिरी बार साल भर पहले दिखे थे टीम इंडिया की जर्सी में

भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था. नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए उस टी20 मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन लुटा दिए थे. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट झटके थे. भुवी ने सीजन के आखिरी मैचों में गुजरात टाइंटस की मजबूती बैटिंग ऑर्डर के खिलाफ भी 5 विकेट चटकाकर फॉर्म में वापसी के संकते दिए थे.

इस स्टार ऑलराउंडर की कमी को कर सकते हैं पूरा

हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई हुई है. वह टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. अब वह रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं. यही नहीं, माना जा रहा है कि हार्दिक 2 नवंबर को श्रीलंका वाला मैच भी मिस कर सकते हैं. एनसीए में इलाज करा रहे हार्दिक ने बॉलिंग करना शुरू भी नहीं किया है. कल उनका मेडिकल टेस्ट होगा और इसके बाद बीसीआई की मेडिकल टीम बताएगी कि वह कब वापसी कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक का लिंगामेंट डैमेज हो गया है. इससे उबरने में उन्हें ज्यादा वक्त लग सकता है. ऐसे में भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. भुवी अपनी धारदार गेंदबाजी के अलावा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2022 में कोई वनडे खेला था.

किसी खिलाड़ी को बीच वर्ल्डकप में शामिल करने का यह है नियम

आईसीसी के नियम के अनुसार, चोट के कारण किसी खिलाड़ी के वर्ल्डकप से बाहर होने पर ही दूसरे खिलाड़ी को वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. इसके लिए आईसीसी से इजाजत लेनी होगी. एक बार वर्ल्डकप स्क्वॉड से बाहर किया गया खिलाड़ी दोबारा वापसी नहीं कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bhuvneshwar kumar SMAT 2023 Bhuvneshwar Kumar ODI Career वर्ल्डकप 2023