डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों (Wrestlers Protest) का धरना लगातार 13वीं दिन भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जब तक नहीं हटाया जाता और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता वह धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे. महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज की है. जिनमें एक पॉक्सो एक्ट के तहत है. पहलवानों के इस धरने को देश के कई बड़े खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है. इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान भी सामने आया है.
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जब सौरव गांगुली से पहलवानों के धरने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने कहा,'पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने दीजिए. मुझे नहीं पता वहां क्या हो रहा है, मैंने सिर्फ अखबारों जरिए इस प्रकरण के बारे में पढ़ा है.' गांगुली ने आगे कहा कि खेल के दौरान मैंने एक बात सीखी है कि आपको उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, जिनके बारे में आपको पता नहीं हो.
ये भी पढ़ें- Video- Wrestlers Protest: देर रात हुई पहलवानों और दिल्ली पुलिस में झड़प, जानें क्या है पूरा मामला
सौरव गांगुली का वीडियो आया सामने
न्यूज एजेंसी ANI ने गांगुली का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं, 'पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दो. मुझे सच में नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह मामला जल्द सुलझे. यह पहलवान भारत के सम्मान हैं.'
महावीर फोगाट ने मेडल लौटाने की दी चेतावनी
वहीं, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं. महावीर फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धमकी दी कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह अपने मेडल वापिस कर देंगे. ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं । वे सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'आतंकी प्रवृत्ति वालों से सौदेबाजी कर रही कांग्रेस', पीएम मोदी ने 'The kerala story' को लेकर दिया बयान
महावीर फोगाट ने कहा ,‘अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापिस कर दूंगा. बृजभूषण सिंह पर जिस तरह के आरोप हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’ तीन साल पहले भाजपा से जुड़े फोगाट से पूछा गया कि क्या उन्होंने सरकार से बात की है या पार्टी के स्तर पर मसला उठाया है, उन्होंने कहा ,‘ऐसी कोई बात नहीं हुई है.’
खाप पंचायतों ने भी किया समर्थन
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है. इस बीच हरियाणा में कई खापों ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया है. हिसार, भिवानी, जिंद और रेाहतक में कई खाप ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किए. महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता और विनेश के चाचा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.