सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन, कहा, 'T20 World Cup 2024 तक बनाना चाहिए कप्तान'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 01, 2023, 05:23 PM IST

Sourav ganguly supports rohit sharma becoming team india captain in t20 world cup 2024 

साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के चुनी गई भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है, जिसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा?

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टी20 और वनडे की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है. दोनों ने बीसीसीआई से इस दौरे पर खेले जाने वाले टी20 और वनडे सीरीज से आराम मांगा था. ध्यान देने वाली बात ये है कि टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम के पास किसी बड़ी टीम के साथ खेलने का आखिरी मौका होगा. ऐसे में माना जा रहा था कि रोहित को कम से कम इस सीरीज में टी20 टीम की कमान संभालनी चाहिए थी. हालांकि बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया तो सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. टी20 और वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है. हालांकि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को कम से कम टी20 वर्ल्डकप 2024 तक टीम का कप्तान बने रहना चाहिए.   

ये भी पढ़ें: क्या होगा जब गुजरात जायंट्स के सामने उतरेंगे पवन सहरावत? जानें कहां और कैसे लाइव

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी से प्रभावित पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कम से कम अगले साल टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बने रहना चाहिए. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर विश्व कप के फाइनल में पहुंची जहां उसे आस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया. रोहित और विराट कोहली ने दस दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से ब्रेक लिया है. गांगुली ने कहा कि दोनों को आराम की जरूरत है ताकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिये तरोताजा रहें. उन्होंने कहा,‘‘ रोहित को सभी फॉर्मेट में लौटने के बाद भारत की कप्तानी करनी चाहिए. क्योंकि उसने विश्व कप में इतना शानदार प्रदर्शन किया.’’ 

रोहित को बताया टीम इंडिया का अभिन्न अंग

गांगुली ने आगे कहा,‘‘ विश्व कप में आपने देखा कि उन्होंने कैसा खेला. वे भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग हैं. ’’रोहित और विराट ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. उसके बाद से हार्दिक पंड्या भारत के टी20 कप्तान हैं लेकिन उनके चोटिल होने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, ‘‘विश्व कप द्विपक्षीय सीरीज से अलग है क्योंकि दबाव अलग होता है. इस विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और छह सात महीने बाद वेस्टइंडीज में भी उसे दोहराएंगे. रोहित एक लीडर है और मुझे उम्मीद है कि वह टी20 विश्व कप में भी कप्तान होगा.’’ बीसीसीआई ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी कम से कम टी20 विश्व कप तक विस्तार किया है हालांकि अभी उनके कार्यकाल का खुलासा नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग-10 में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस कीमत में खरीदे गए स्टार्स

गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए ही द्रविड़ कोच बने थे और उनके कार्यकाल में विस्तार पर गांगुली ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन्होंने द्रविड़ पर भरोसा जताया है. जब मैं बोर्ड का अध्यक्ष था तो हमने उन्हें इस पदभार को संभालने के लिये राजी किया था. मुझे खुशी है कि उनका कार्यकाल बढाया गया.’’ उन्होंने कहा,‘‘ भले ही भारत ने विश्व कप नहीं जीता लेकिन भारतीय टीम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी. उसके पास सात महीने बाद एक और विश्व कप खेलने का मौका है. उम्मीद है कि इस बार उपविजेता नहीं, चैम्पियन होंगे.’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.