SA vs AUS 5th ODI: साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच कल होगा वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला, जानें किसका साथ देगी जोहान्सबर्ग की पिच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 16, 2023, 05:17 PM IST

South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज  शुक्रवार को हुए मैच के बाद बराबरी पर आ गई है. ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला तय करेगा कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच कौन सीरीज अपने नाम करेगा. सीरीज के शुरू के दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे, जबकि आखिरी दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त फाइट बैक दिया है. 

पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग के स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि जोहान्सबर्ग की पिच का मिजाज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.

यह भी पढ़ें- एशिया कप की ट्रॉफी उठाने के लिए श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, जानें कब और कहां फ्री में देखें लाइव मैच

क्या कहते हैं स्टेडियम के आंकड़े

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 50 मैच खेले गए हैं. 50 वनडे मुकाबलों में से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 बार जीती है. वहीं दूसरी ओर चेज करने वाली टीमें 28 बार मैच अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में यहां पहले गेंदबाजी करके चेज करना ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

बता दें कि इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 238 रनों का है. दूसरी पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो 205 रन बने हैं. मैदान पर बने सबसे कम स्कोर की बात करें तो वह 109 रनों का है जो कि श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ बनाया है. दूसरी ओर इस मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर 438 रनों का है, जो कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज करते हुए बनाया था. 

यह भी पढ़ें- एशिया कप के फाइनल से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये खतरनाक स्पिनर

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना बेहतर

इस मैदान की पिच बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी दोनों के लिए ही बेहतरह है. खास बात यह है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब तक ज्यादा सफल रही है. ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड्स

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेस्सी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, एंडिले फेलुक्याो, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी.

यह भी पढ़ें- कोलंबो में बल्लेबाज दिखाएंगे दम या बल्लेबाज बरसाएंगे रन, जानें क्या कहती पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, सीन ऐबॉट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.