डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के बीच में कांटे की टक्कर होने वाली है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और जबरदस्त क्रिकेट होने की पूरी उम्मीद है. साउथ अफ्रीका के आगे हल्की मालूम देती बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच पलट सकती है, जब कि साउथ अफ्रीका ये मैच जीतकर अपना खाता खोलने के लिए बेकरार है.
27 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनते नजर आएंगे, जो दर्शकों का मजा और भी बढ़ा देंगे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कल रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कल के मैच में कौन-कौन बनाने वाला है कीर्तिमान
इन खिलाड़ियों के पास है मौका
- बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अगर कल तीन छक्के लगा देते हैं तो उनके नाम टी20 क्रिकेट में 50 छ्क्के हो जाएंगे.
- बांग्लादेश के बल्लेबाज अफिफ हुसैन के पास टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने का मौका है. उनके नाम अभी 946 रन हैं.
SA vs BAN T20: क्या अफ्रीकी शेर कर पाएंगे बांग्लादेश का शिकार, जानें SCG पर कौन पड़ेगा भारी
- साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर सिर्फ एक बड़ी हिट दूर हैं. एक छक्का लगाते ही मिलर के नाम 200 छक्के हो जाएंगे.
- बांग्लादेश के लिटन दास हर फॉर्मेट में 600 चौके लगाने का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. अगर वो 10 चौके लगा देते हैं. दास ने अभी तक तीनों फॉर्मेट में 590 चौके लगाए हैं.
- कगिसो रबाडा के पास 450 विकेट पूरे करने का मौका है. रबाडा ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 446 विकेट लिए हैं.
- साउथ अफ्रीका के राइली रूस के पास भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के लगाने का मौका है. रूसो ने 47 छक्के लगाए हैं.
- क्विंटन डी कॉक सभी फॉर्मेट में 1300 चौके लगाने से सिर्फ 5 चौके दूर हैं.
SA Vs Ban Live Streaming: साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश पर हर हाल में चाहिए जीत, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
South Africa vs Bangladesh T20 World Cup मैच भारतीय समयनुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जब कि लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होना है. लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.