साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 32 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jan 08, 2024, 01:43 PM IST

क्लासेन वनडे और टी20 खेलते रहेंगे

Heinrich Klaasen retires from Test cricket: हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इस फॉर्मैट में साउथ अफ्रीका के लिए 4 मैच खेला.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्लासेन की उम्र अभी सिर्फ 32 साल की थी लेकिन तत्काल प्रभाव से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ अक्टूबर 2019 में रांची में अपना टेस्ट करियर शुरू किया था. हालांकि इस फॉर्मैट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वह सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलने में ही कामयाब रहे. क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 खेलते रहेंगे.

'कई रातों तक सोचने के बाद लिया फैसला'

क्लासेन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि कई रातों तक सोचने के बाद मैंने यह फैसला लिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, "कई रातों की नींद हराम करने के बाद यह सोचने के बाद कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है, जो मैंने लिया है, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा फॉर्मैट है. फील्ड के अंदर और बाहर जिन संघर्षों का मैंने सामना किया, उसने मुझे आज क्रिकेटर बनाया है. यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका. मेरी बैगी टेस्ट कैप मेरे लिए अब तक की सबसे कीमती कैप है. 

भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में हुए थे ड्रॉप

क्लासेन को भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उनकी काइल वेरेन को चुना गया था. हालांकि प्रोटियाज टीम के टेस्ट कोच शुक्री कॉन्ड्राड ने कहा था कि क्लासेन अभी भी हमारे प्लान का हिस्सा है. बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद दिग्गज ओपनर डीन एल्गर ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने न्यू ईयर टेस्ट के दौरान अपना फेयरलवेल मैच खेला.

टेस्ट क्रिकेट में क्लासेन के आंकड़े

क्लासेन अपने टेस्ट करियर में कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले और 8 पारियों में 104 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रहा, जो सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. हालांकि फर्स्ट क्लास में क्लासेन के आंकड़े अच्छे हैं. उन्होंने 85 मैचों में 5347 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक निकले. फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट स्कोर 292 है.

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने जड़ा रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, चौके-छक्कों की कर दी बरसात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.