Lungi Ngidi on Dhoni: CSK के पूर्व गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने क्यों कहा, धोनी जैसा कोई खिलाड़ी अगर....

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jul 17, 2022, 08:53 PM IST

धोनी के बारे में बोले एनगिडी

26 साल ने इस तेज गेंदबाज़ ने बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में अपने अंदर के डर से निपटने की कला सिखने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया।

डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज Lungi Ngidi ने धोनी की तारीफ की है. Chennai Super Kings के पूर्व खिलाड़ी ने अपने करियर में कप्तान Mahendra Singh Dhoni के योगदान के बारे में कहा कि अगर उनके जैसा कोई खिलाड़ी मैच जीतने के लिए उन पर विश्वास करता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. सीएसके ने 2018 में एनगिडी को अपने साथ जोड़ा था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ एनगिडी ने उस सत्र में 14.18 के औसत से 11 विकेट चटकाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने की धोनी की तारीफ

वह 2021 में भी खिताब जीतने वाली चेन्नई का हिस्सा थे. एनगिडी ने कहा, ‘‘धोनी जैसा कोई खिलाड़ी अगर 22 साल की उम्र में मैच जितवाने के लिए मुझ पर विश्वास करता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’’ 26 साल के इस तेज गेंदबाज ने दर्शकों के सामने अपने अंदर के डर से निपटने की कला सिखाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल ने मुझे सिखाया कि बड़ी संख्या में दर्शकों की ओर से कैसे ध्यान हटाया जाए. मैं कभी 60 हजार दर्शकों के सामने नहीं खेला था और शुरुआत में यह हैरानी भरा लगता था.

सीज़न का बेस्ट प्रदर्शन दोहराकर श्रीशंकर जीत सकते थे पदक

साल 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए एनगिडी को दक्षिण अफ्रीका का बेस्ट टी20 और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया लेकिन इस साल वो राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके. इस साल IPL में एनगिडी को दिल्ली कैपिटल्स ने चुना लेकिन उन्हें अपनी नई टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. इस तेज गेंदबाज का मानना है कि टीम में बने रहकर और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी को गेंदबाजी करके उन्हें खिलाड़ी के रूप में निखरने में मदद मिली.

बांग्लादेश ने किया वनडे में वेस्टइंडीज़ का क्लीन स्वीप, टेस्ट और टी20 सीरीज़ में मिली थी हार

एनगिडी ने हाल में भारत के खिलाफ सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड के आगामी दौरे पर तीनों प्रारूपों के लिए नई गेंद के गेंदबाज के रूप में टीम में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लय अच्छी है और मैं यहां खेलने को लेकर उत्सुक हूं. मुझे इंग्लैंड के दर्शकों के सामने खेलना पसंद है और वहां हमेशा अच्छी स्लेजिंग होती है इसलिए मैं उत्साहित हूं.’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.