डीएनए हिंदी: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है और स्पोर्टिंग इवेंट के लिहाज से यह साल पावर पैक रहने वाला है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप(World Cup 2023) के साथ इस बार महिला वर्ल्ड कप भी है और फैंस को भारतीय टीम से दोनों ही स्पर्धा में ट्रॉफी लाने की उम्मीद है. रोमांचक एशेज सीरीज का भी आयोजन इस साल होने वाला है और आईपीएल का सत्र तो है ही. इस साल खेलों की दुनिया के रूटीन इवेंट के साथ कौन से बड़े इवेंट हैं पूरा कैलेंडर यहां देखें.
Hockey World Cup
इस साल हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ओलंपिक में भारतीय टीम कांस्य पदक लेकर लौटी है और अब पूरे देश को हॉकी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. वर्ल्ड कप 13 जनवरी से 29 जनवरी तक होगा.
यह भी पढ़ें: 2023 में इंग्लैंड की टीम हो जाएगी और खतरनाक, वापसी के लिए तैयार हैं जोफ्रा आर्चर
फरवरी में महिला वर्ल्ड कप
9 फरवरी से 26 मार्च तक महिला वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा. भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में उपविजेता बनकर लौटी थी और अब देश की बेटियों को ट्रॉफी उठाते देखने के लिए पूरा भारत बेचैन है.
एशेज की होगी वापसी
टेस्ट क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मुकाबलों में से एक एशेज का रोमांच भी इस साल देखने को मिलेगा. 16 जून से 31 जुलाई तक एशेज का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. इसके अलावा वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन भी इस साल इंग्लैंड में होने वाला है.
वर्ल्ड कप 2023
क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन वनडे वर्ल्ड कप इस बार फिर भारत में होने वाला है. 12 साल बाद फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर भारतीय टीम ट्रॉफी उठाकर देश का मान बढ़ाएगी. इस साल एशिया कप भी होने वाला है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. हालांकि भारतीय टीम के खेलने को लेकर संशय की स्थिति है.
यह भी पढे़ं: मैथ्यू वेड का गरजेगा बल्ला या राशिद खान की फिरकी बरपाएगी कहर, जानें कहां देखें लाइव
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप
दिसंबर में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इसके अलावा हर साल आयोजित होने वाले सभी मेगा इवेंट भी हैं. इतना तय है कि खेल प्रेमियों के लिए पूरे साल ही हलचल बनी रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.