डीएनए हिंदी: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. यह इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार है और उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 156 रन पर समेटने के बाद 25.4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. जिससे उनके नेट रनरेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. श्रीलंकाई टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी. टीम पांच मैचों में 4 अंक के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: लगातार पीट रहा है पाकिस्तान, लेकिन उपकप्तान को है चमत्कार पर भरोसा
इंग्लैंड के लिए आगे के दरवाजे हुए लगभग बंद
इंग्लैंड के पास पांच मैचों में सिर्फ दो अंक है. वे अपने बचे हुए चारों मैच जीत भी जाते हैं, तो 10 अंक तक ही पहुंच पाएंगे. इस तरह यहां से सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन के बराबर है. किसी टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 14 अंक चाहिए. 12 अंकों के साथ भी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. लेकिन 10 अंक के साथ बेहद विषम परिस्थियों में कोई टीम टॉप-4 में फिनिश करेगी.
इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी
इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उनके ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वह थमा ही नहीं. पहला विकेट 45 रन पर गंवाने के बाद अगले 40 रन में इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवा दिए. लंबे समय बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी कर रहे एंजोलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके. लाहिरू कुमारा ने धारदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. बेन स्टोक्स ने थोड़ी जुझारूपन दिखाई और 43 रन बनाए. हालांकि यह काफी नहीं थे.
निसंका और सदीरा ने श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचाया
छोट स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, जिसमें से एक विकेट जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस का था. पथुम निसंका और सदीरा समराविक्रमा ने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया. उन्होंने सहजता से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. निसंका ने 77 और सदीरा ने 65 रनों का पारी खेली. निसंका ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया और अग्रेजों को टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.