Sunil Chettri video: गवर्नर ने सुनील छेत्री को ऐसे किया साइड, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मनाक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 19, 2022, 04:04 PM IST

सुनील छेत्री

Sunil Chettri pushed for pic: भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ डूरंड कप 2022 की प्रेजेंटेशन सेरेमनी के साथ गवर्नर ने किया खराब बर्ताव.

डीएनए हिंदी: खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. जहां रविवार को सहारनपुर में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट के सामने खाना परोसा गया. तो वहीं अब भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है, जिसे देख खेल जगत से प्यार करने वाले लोग अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. ये घटना डूरंड कप 2022 (Durand Cup 2022) में हुई है. जहां बेंगलुरू एफसी ने ट्रॉफी जीती और प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सुनील छेत्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

क्या हुआ सेरेमनी में

डूरंड कप जीतने के बाद ट्रॉफी लेने पहुंचे छेत्री को पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने इस तरह से हटाने की कोशिश की, जैसे मानो गवर्नर ने ही टीम को ट्रॉफी जिताई हो. पश्चिम बंगाल के गवर्नर एल. गणेशन (L. Ganesan) का लीजेंड्री फुटबॉलर के साथ इस तरह के बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग गवर्नर को उनके इस बर्ताव के लिए खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

इस खिलाड़ी ने Dhoni और Kohli को क्यों बताया मॉन्स्टर, लोगों से की ये बड़ी अपील

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील छेत्री मुस्कुराते हुए ट्रॉफी ले रहे हैं और तस्वीर क्लिक करा रहें. उनके बगल में ही गवर्नर भी मौजूद हैं.  जो अच्छा फ्रेम ढूंढने की तलाश में कुछ परेशान नजर आ रहे हैं. पहले गवर्नर थोड़ा पीछे होते हैं और फिर बाद में सुनील छेत्री को ही साइड कर देते हैं. फोटो के लिए छेत्री के कंधे पर हाथ रखकर जिस तरह गवर्नर ने उन्हें हटाया, वो कहीं से भी वीडियो में देखने पर शोभनीय कार्य नहीं लग रहा.

44 की उम्र में इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश को पीटा, आखिरी 5 गेंदों पर ठोके 21 रन

सिर्फ छेत्री के साथ ही नहीं हुआ ऐसा

इस घटना से सोशल मीडिया पर गुस्साए लोग लगातार गवर्नर के बारे में लिख रहे हैं. लोग गवर्नर के इस कार्य को शर्मनाक कह रहे हैं. एक यूजर ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि सुनील छेत्री से पहले ऐसा ही कुछ फुटबॉलर शिवशक्ति के साथ भी हुआ है. गुस्साए फैंस इन वीडियोज को देखने के बाद गवर्नर से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sunil chettri football news durand cup 2022 Latest sports News