Rishabh Pant पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'टीम से बाहर जाने लायक है...'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 19, 2022, 12:06 AM IST

पंत के प्रदर्शन पर उठ रहे सवाल

Rishabh Pant Form: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी फॉर्म और लापरवाही भरे शॉर्ट्स खेलने की वजह से कई सीनियर खिलाड़ियों के निशाने पर हैं.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ऋषभ पंत अब तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इससे पहले आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा था. इसके बावजूद भी यह युवा खिलाड़ी अपनी गलतियों से नहीं सीख रहा है और लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहा है. पंत के लापरवाही भरे शॉट सेलेक्शन की आलोचना करते हुए दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें अपनी गलतियों से सीखना होगा. अगर पंत समय पर नहीं सीखते हैं तो उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.

 

'Team India में उसकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी'
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'उसने सीखा नहीं है. वह फिर से वही गलती दोहरा रहा है जिसका खामियाजा उसे पहले भुगतना पड़ा है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है. यह सही नहीं है न टीम के लिए न खुद पंत के लिए.' 

पूर्व क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर ने कहा, 'वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.' इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर पंत इससे नहीं सीख लेते हैं तो टीम इंडिया में उनकी जगह जा सकती है. भारत के पास विकल्पों का अभाव नहीं है. कई खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Fathers Day 2022: खेलों की दुनिया के डैडी कूल, बच्चों के साथ है सुपर क्यूट बॉन्डिंग

साउथ अफ्रीका ने पंत की कमजोरी पकड़ ली है? 
ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीकी टीम  ने पंत के खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्ंटप से बाहर गेंद डालकर अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल हो रहे हैं. पंत ने अब तक सीरीज में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाए हैं. '

भारत के लिए अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं. टी-20 में उनका प्रदर्शन प्रतिभा के अनुरूप नहीं है और अगर वह जल्द फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो शायद वर्ल्ड कप के लिए उनके जगह पर चयनकर्ता किसी और नाम पर विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने कहा था- मैच के बाद शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा, जानें इनसाइड स्टोरी  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

rishabh pant sunil gavaskar IND VS SA ind vs sa t-20 series team india