SA20 Final Highlights: सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20, मार्को यानसन ने फाइनल में झटके 5 विकेट

कुणाल किशोर | Updated:Feb 11, 2024, 01:34 AM IST

सनराईजर्स ईस्टर्न केप लगातार दूसरी बार SA20 चैंपियन बनी है

SA20 Final, SEC vs DSG: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 2024 के फाइनल में डबरन सुपर जायंट्स को 89 रनों से रौंदकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की.

सनराइजर्स इस्टर्न केप (SEC) ने लगातार दूसरी बार SA20 खिताब जीत लिया है. एडन मारक्रम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स (DSW) को 89 रनों से रौंद दिया (SA20 Final 2024). ऑलराउंडर मार्को यानसन (Marco Jansen) ने खिताबी मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके. सनराइजर्स ने डरबन के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में केशव महाराज की टीम 115 रनों पर ही ढेर हो गई.

मार्को यानसन ने बरपाया कहर

खिताबी मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन की टीम शुरू से ही बेबस नजर आई. मार्को यानसन के की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. ऊंचे कद के इस गेंदबाज  ने चौथे ओवर में दो विकेट लेकर डरबन के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. पूरे टूर्नामेंट में गदर काटने वाले हेनरिक क्लासेन आज खाता भी नहीं खोल सके. वह पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए. क्लासेन ने रिव्यू की मांग की, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. उनके आउट होते ही 69 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर डरबन की बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो गई.

यानसन ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर 5 विकेट हॉल पूरा किया और साथ ही डरबन की पारी को भी समेट दी.

सनराइजर्स के बल्लेबाजों का एकजुट प्रदर्शन

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. उन्हें डेविड मलान के रूप में दूसरे ओवर में ही झटका लगा, लेकिन जॉर्डन हेरमैन (26 गेंदों में 42 रन) और टॉम एबेल (34 गेंदों में 55 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर एक मजबूत मंच तैयार कर दिया. दोनों ही बल्लेबाजों को केशव महाराज ने तीन गेंदों के अंदर पवेलियन भेजा. इसके बाद एडन मारक्रम (26 गेंदों में 42) और ट्रिस्टन स्टब्स (30 गेंदों में 56 रन) ने सनराइजर्स और कोई और झटका नहीं लगने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार फिनिश करते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया.

दूसरी बार चैंपियन बनी सनराइर्जस

SA20 का पहला सीजन पिछले साल जनवरी-फरवरी के मध्य खेला गया था. फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स की भिड़ंत हुई थी. सनराइजर्स ने खिताबी मुकाबला आसानी से 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस बार डरबन की चुनौती को थामकर सनराइजर्स ने SA20 में अपनी बादशाहत बरकरार रखी.

यह भी पढ़ें: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाने वाले शमर जोसेफ को मिली IPL में एंट्री

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SA20 Sunrisers Eastern Cape sa20 final Sa20 2024 Durban Super Giants