BCCI को SC ने दी संविधान संशोधन की मंजूरी, सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल पर पडे़गा इसका असर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 14, 2022, 05:46 PM IST

Supreme Court On BCCI

Supreme Court On BCCI: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई संविधान में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिससे अब बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया जा सकेगा.

डीएनए हिंदी: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने BCCI संविधान को मंजूरी दे दी. उच्चतम न्यायालय ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया को अपने संविधान में मंजूरी देते हुए कहा, "हम मानते हैं कि संशोधन मुख्य उद्देश्य को कमजोर नहीं करेगा. हम प्रस्तावित संशोधन को स्विकार करते हैं." संविधान में संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद अब जय शाह (Jay Shah) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कार्यकाल पर असर पड़ेगा. आपको बता दें कि अध्यक्ष पद और सचिव पद का कार्यकाल पहले तीन साल का होता था लेकिन अब संशोधन के बाद बढ़ाया जा सकेगा. 

जारी रहेगा जय शाह और गांगुली का कार्यकाल!

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने अक्टूबर 2019 में कार्यभार संभाला था. दोनों का कार्यकाल तीन साल का था, जो सितंबर 2022 में जाकर खत्म होने वाला था. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को मंजूरी दे दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों का कार्यकाल और बढ़ेगा. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पदाधिकारियों का कार्यकाल लगातार 12 साल का हो सकता है. इसमें राज्य संघ में छह साल और बीसीसीआई में छह साल का कार्यकाल शामिल है.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजता है कोहली का बल्ला, 7 अर्धशतक समेत जड़ चुके हैं इतने रन

BCCI के पदाधिकारी अब लगातार दो अवधि तक पद पर रह सकते हैं. सरल भाष में कहें तो तीन साल के कार्यकाल के बाद वो अगले तीन साल के लिए भी पद पर रह सकेंगे. यानी कुल 6 साल तक बोर्ड के अधिकारी अपने पद पर रह सकेंगे. बोर्ड ने संविधान में बदलाव के लिए याचिका डाली दी, जिसे बुधवार को मंजूरी मिल गई. इससे पहले कार्य काल की अवधि सिर्फ तीन साल की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.