Suresh Raina Retirement: आईपीएल में अब कभी नहीं चलेगा सुरेश रैना का बल्ला, ऑक्शन में भी नहीं देंगे नाम, जानें पूरी डिटेल  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 06, 2022, 12:58 PM IST

suresh raina 

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे. उन्होंने सभी फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया है और ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

डीएनए हिंदी: क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) यूं तो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके आईपीएल में खेलने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि अब उन्हें आईपीएल समेत किसी भी घरेलू क्रिकेट में कभी खेलते नहीं दिखेंगे. उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट से रिटायर होने के लिए बीसीसीआई और यूपीसीए को पत्र लिखा है. हालांकि वह विदेशी क्रिकेट लीग में खेलते दिख सकते हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिए वह अभ्यास भी कर रहे हैं. 

Suresh Raina ने बीसीसीआई को एनओसी के लिए भेजा मेल 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरेश रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. इसका मतलब है कि अब वह भारत में कहीं भी घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में खेलते नहीं देखेंगे. हालांकि विदेशी लीग में खेल सकते हैं और इसके लिए बीसीसीआई से एनओसी लेनी होती है.

ऑलराउंडर खिलाड़ी जल्द ही शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी हिस्सा ले रहे हैं. आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना को IPL 2022 में कोई खरीदार नहीं मिला था. आईपीएल में सबसे लंबा करार उनका चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहा लेकिन पिछले साल सीएसके ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैंस के बीच रोहित की दीवानगी, वीडियो में देखें कैसे भारतीय कप्तान ने जीता दिल

विदेशी लीग में खेल रहे हैं कई पूर्व क्रिकेटर 
सुरेश रैना को बीसीसीआई से एनओसी मिल जाता है तो उसके बाद देश और विदेश की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. उनसे पहले युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, डेरेन सैमी जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग खेल चुके हैं. रैना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी ले ली है और इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी दी है. 

विदेशी लीग में कई पूर्व क्रिकेटर खेलते हैं और इसकी वजह है कि आईपीएल के बाद दुनिया भर में लीग क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की लीग क्रिकेट में कई खिलाड़ी खेलते हैं. खिलाड़ियों के लिए यह क्रिकेट से जुड़े रहने का सुनहरा मौका होता है. 

यह भी पढ़ें: विकिपीडिया विवाद के बाद अर्शदीप सिंह के परिवार से आप सांसद राघव चड्ढा ने की मुलाकात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

suresh raina BCCI ipl 2022 news latest cricket news cricket cricket news