डीएनए हिंदी: पर्थ में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे उसके बाद विराट और हार्दिक ने पारी संभाल ली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालात इससे ज्यादा खराब हो गई और 49 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कार्तिक के साथ मिलकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया. कार्तिक ने एक छोर संभाल कर रखा और दूसरे छोर से सूर्या ने रन बरसाने शुरू कर दिए. 15वें ओवर तक दोनों ने मिलकर भारत को 100 के पार पहुंचा दिया.
IND vs SA: वो आए और गए... टीम इंडिया की बल्लेबाजी देख निकले फैंस की आंखों से आंसू
इस मैच में सूर्या ने तब मोर्चा संभाला जब भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए 68 रन बनाए. एक तरब जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाज एक एक रन क ेलिए तरस रहे थे तो दूसरी ओर सूर्या पर्थ में चमक रहे थे. उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. सूर्या की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 133 रन बनाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.