IND vs NZ 2nd T20I: कोहली के वीडियो गेम वाले कमेंट पर आया सूर्या का जवाब, कहा- उसको तो मैं...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 20, 2022, 07:23 PM IST

Surya Kumar Yadav reacts Virat kohli video game comment after scoring century vs new Zealand 

Suryakumar Yadav On Virat Kohli: सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हुई.

डीएनए हिंदी: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में न्यूजीलैंड दौरे (India Tour Of New Zealand) पर गई भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले ही मुकाबले में उन्होंने कीवियों को चारों खाने चित्त कर दिया. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए. जिसमें अकेले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 111 रन थे. सूर्या ने इस मुकाबले में पहले 50 रन बनाने के लिए 32 गेंद का सामना किया. अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 17 गेंद लिए. इस तरह वह 49 गेंद में शतक जड़ भारत को 190 के पार पहुंचाया. हालांकि भारतीय टीम 200 के आंकड़े को भी पार कर जाती अगर आखिरी ओवर में टिम साउदी का हैट्रिक न होता.

Kohli भी नहीं देख पाए Surya की बैटिंग तो फैंस ने कहा- क्यों नहीं लिया मंथली पैकेज   

192 रन के लक्ष्य को हासिल करने के इरादे से उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रन पर ही ढेर हो गई. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 61 रन की पारी खेली तो डेवोन कॉनवे ने 25 रन बनाए. तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच की वीडियो जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने देखा तो उन्होंने जमकर सूर्या की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और शॉट्स लगाए. ऐसे लगा कि वो वीडियो गेम खेल रहे हों. जिस पर सूर्या ने जवाब देते हुए कहा कि वो उसे तारीफ की तरह से रहे हैं.

वीडियो गेम वाले कमेंट पर क्या बोले सूर्या 

दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज ने कहा, "अभी हाल ही में हमने कुछ मुकाबले साथ में खेले हैं, बहुत अच्छी पार्टनरशिप की है. तो बहुत मजा आता है मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में. एक चीज है भगना बहुत पडता है. क्योंकि इतने सुपर फिट हैं वो. लेकिन हमलोग जब एक साथ होते हैं, तो हमलोग खेल के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करते हैं. एक दूसरे का सम्मान करते हैं, पता है सबको अपने खेल के बारे में, कौन कैसा खेल रहा है. तो वो कुछ ज्यादा बोलते नहीं हैं, मैं भी ज्यादा कुछ बोलता नहीं हूं. बस मैं एक ही चीज बोलता हूं उनको 'की आप एक तरफ से खेलते रहें, तो फिर मैं एक तरफ अपना गेम खेलता रहूंगा.

कोहली द्वारा वीडियो गेम वाले कमेंट पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, "उसको तो मैं एक तारीफ के तरह ​​लुंगा और कोशिश करुंगा की और अच्छा कैसे कर सकता हूं." आपको बता दें कि एशिया कप और विश्वकप में भी सूर्यकुमार और विराट कोहली के बीच कई बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.