डीएनए हिंदी: शनिवार को राजकोट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कहर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने झेला. उन्होंने सिर्फ 51 गेंद में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 112 रन ठोट डाले. इस तरह वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रहे. हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक (Fastest T20I Century) लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम है. टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा संयुक्स रूप से पहले स्थान पर हैं.
Suryakumar Yadav 100: राजकोट में श्रीलंकाई गेंदबाजों की सूर्या ने उधेड़ी बखिया, जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक
सूर्याकुमार यादव ने अपने करियर का पहला शतक नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. सूर्या की ये पारी सबसे तेज शतकों की लिस्ट में छठे स्थान पर है. उन्होंने अंग्रेजों की जमकर पिटाई करते हुए सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. भारत के लिए टी20 क्रिकेट में पहला शतक सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जड़ा था. उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में सिर्फ 35 गेंद में था. हिटमैन शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. सूर्या के ये करियर का तीसरा शतक है और वह टी20 में तीन शतक लगाने वाले बल्लबाजों की सूची में सामिल हो गए हैं. रोहित के नाम चार शतक हैं.
रोहित सबसे तेज शतक जड़ने वाले टी20 क्रिकेट इतिहास के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज हैं. रोहित के साथ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक पूरा किया था.
टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- रोहित शर्मा - 35 गेंद
- सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
- केएल राहुल- 46 गेंद
- सूर्यकुमार यादव- 48 गेंद
- केएल राहुल- 53 गेंद
- दीपक हुड्डा- 55 गेंद
- रोहित शर्मा- 56 गेंद
- रोहित शर्मा- 58 गेंद
- सूरेश रैना- 59 गेंद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.