IND vs AUS 2023: टेस्ट में चमकने के लिए तैयार है Surya, इस घातक खिलाड़ी की वजह से मिलेगा मौका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 08:44 AM IST

Suryakumar yadav test debut soon ind vs aus test series shreyas iyer ruled out india vs Australia 2023

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अय्यर पीठ की चोट की वजह से न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल सके थे. ऐसे में उनकी जगह पहले टेस्ट (IND vs AUS 1st Test) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खेलने का मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अय्यर को पीठ में समस्या हुई थी जिसके बाद से वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहेब से गुजर रहे थे. 

IND vs NZ 3rd T20: अहमदाबाद में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा निर्णायक मुकाबला, जानें फ्री में कैसे देखें लाइव

रिपोर्ट्स के मुताबित अभी तर अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द कम नहीं हुआ है और कम से कम 2 सप्ताह और लग सकते हैं. ऐसे में 9 फरवरी से शुरू हो रहे नागपुर टेस्ट में उनके खेलने की संभावनाओं पर पानी फिर गया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है और उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे. वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.'

नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट

बीसीसीआई की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है. अब देखना ये होगा कि क्या अय्यर की जगह टीम में किसी और को शामिल किया जाता है या उसी टीम के साथ टीम इंडिया सीरीज शुरू करना चाहेगी. आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के परिणाम से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता भी साफ हो जाएगा. पहले टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.