डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में उम्मीद थी कि भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह मिलेगी लेकिन आखिरी मौके पर सूर्या को टीम में चुन लिया गया. जिसके बाद चयनकर्ताओं का काफी आलोचना हुई पूरे वर्ल्डकप में सूर्यकुमार यादव एक भी ऐसी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिससे वह अपनी जगह को सही साबित कर पाते. यही नहीं जब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी, तब भी वह निराश कर के आउट हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है तो संजू को टीम में भी नहीं जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया से फिर होगी भारत की टक्कर, जानें कहां, कब और कैसे देखें लाइव मैच
बात अगर संजू सैमसन की करें तो ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया में उनको मौके नहीं मिले हैं. संजू को पिछले साल भी कई मौके मिले लेकिन वह अभी तक न कोई बड़ी पारी खेल पाए हैं और न ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाए हैं. दूसरी ओर सूर्या ने टी20 में भारत के लिए ऐसी कई पारियां खेली हैं जो यादगार बन गई है. टी20 इंटरनेशनल में ही उनका पहला शतक इंग्लैंड जौसी टीम के खिलाफ आया था. सूर्या मैदान के हर कोने में शॉट मारने में सक्षम हैं. हालांकि दोनों बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर तेज गति से बल्लेबाजी कर सकते हैं.
संजू सैमसन की आखिरी 10 टी20 पारियां
संजू सैमसन की आखिरी 10 टी20 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने दो मैच आयरलैंड और 7 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं. इसके अलावा एक मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी खेला है. इन 10 पारियों में संजू 2 बार खाता भी नहीं खोल सके हैं और पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं. तीन बार वह दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 40 का रहा है और एक पार उन्होंने 30 रन की पारी खेली है. उन्होंने आखिरी 10 टी20 पारियों में सिर्फ 123 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव की आखिरी 10 टी20 पारियां
दूसरी ओर अगर सूर्या की आखिरी 10 टी20 पारियों पर नजर डालें तो वह संजू से काफी बेहतर और आगे नजर आते हैं. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी 10 टी20 पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उन्होंने 5 मैच वेस्टइंडीज, तीन मैच श्रीलंका और दो मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला है. सूर्या भी एक बार 0 और एक बार 1 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनका हाई स्कोर 112 रन है और उन्होंने कुल 426 रन ठोके हैं, जो से तीन गुना से भी ज्यादा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.