जब नवाबों के शहर पहुंचे Surya और Chahal तो कुछ इस अंदाज में हुई दावत, टीम इंडिया के इस लोकल बॉय ने किया शाही इंतजाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 30, 2023, 08:11 PM IST

Chahal And Surya Fun Video Ind Vs NZ T20

Kuldeep Yadav Kebab: लखनऊ के लजीज कबाब की तारीफ पूरी दुनिया में होती है. कुलदीप यादव से टीम इंडिया के स्टार्स ने दावत की मांग कर दी. 

डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Ind Vs NZ T20) का दूसरा मैच लखनऊ में हुआ था जिसे टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. वीडियो में कुलदीप यादव अपने दोस्त युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव को कबाब खिलाने और लंच की दावत देने की बात कर रहे हैं.

लोकल बॉय से चहल और सूर्या ने मांगी पार्टी
टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और चहल से कुलदीप यादव बात करते दिखते हैं. यह वडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. वीडियो में सूर्या कहते हैं, लोकल बॉय कुलदीप ने अभी तक हमें कबाब नहीं खिलाया है. इसके जवाब में कुलदीप कहते हैं कि कल का लंच डन है. 

सीरीज की बात करें तो फिलहाल यह 1-1 से बराबरी पर है लेकिन आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा जिसके नतीजे के आधार पर सीरीज विजेता का चयन होगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के सामने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने की चुनौती होगी. 

यह भी पढ़ें: Murali Vijay Retirement: धोनी के लिए खेला, दिनेश कार्तिक की पत्नी से था अफेयर, अब क्रिकेट को कहा अलविदा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर लंबे समय से खेल रहे हैं कुलदीप यादव 
कुलदीप यादव की घरेलू टीम उत्तर प्रदेश है और वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं. वह लखनऊ के इस इकाना मैदान पर लंबे समय से खेलते आ रहे हैं और इसलिए साथी खिलाड़ियों ने उन्हें लोकल बॉय कहा. लखनऊ टी20 में एक विकेट लेकर युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था. मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. 

यह भी पढ़ें: अर्चना देवी को क्रिकेटर बनाने के लिए मां ने सहा डायन होने का ताना, दिल चीर देगी संघर्ष की यह कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.