Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: गोवा जाते ही बदली अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत, घातक गेंदबाजी से उड़ाए बल्लेबाजों के होश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 14, 2022, 09:48 PM IST

arjun tendulkar

Arjun Tendulkar Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने कराई ऐसी घातक गेंदबाजी के उड़ गए बल्लेबाजों के होश, टी20 में लिए 10 रन देकर 4 विकेट.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उन सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है, जो उनके खेल को लेकर तमाम बातें किया करते थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने गोवा के लिए ऐसी कमाल की गेंदबाज की है कि हर कोई उनका मुरीद हो गया है. मुंबई का साथ छोड़ गोवा के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा रहे अर्जुन ने धारदार गेंदबाजी से हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी है. अर्जुन ने टी20 मैच में एक मेडन ओवर फेंकने के साथ ही चार विकेट भी झटके.

तोड़ी बल्लेबाजों की कमर

अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाफ सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में खेले गए मैच में सिर्फ 2.5 इकॉन्मी से रन दिए और 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने प्रतीक रेड्डी, तिलक वर्मा, राहुल बुद्धी और रवि तेजा जैसे अहम खिलाड़ियों को आउट किया. अर्जुन की इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं और आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखने की बात कह रहे हैं. अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में खेले तीन मैचों में सिर्फ 4.56 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए हैं.

Rohit Sharma vs Virat Kohli: रोहित शर्मा के फैन ने विराट कोहली के फैन को मारा चाकू, छोटी सी बात पर ले ली जान

फिर भी हार गया गोवा

हालांकि अर्जुन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी गोवा ये मैच नहीं जीत सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा (66) और तनमय अग्रवाल (55) ने बनाए. तिलक वर्मा को अर्जुन ने ही आउट किया.

कोहली की फिटनेस के आगे सब हैं फेल, आई ऐसी जानकारी सामने, देख आप भी कहेंगे- भई वाह!

हैदराबाद के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 18.5 ओवर्स में 140 पर ही ऑलआउट हो गई. जैसे अर्जुन ने गोवा के लिए चार विकेट लिए. वैसे ही मैच में रवि तेजा ने भी 20 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत हैदराबाद, गोवा का टारगेट हासिल करने से रोक पाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

arjun tendulkar syed mushtaq ali trophy 2022 cricket news