T20 World cup 2022 की सभी टीमें तय, जानिए किन देशों को मिला मौका, किनकी टूटी उम्मीदें

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jul 15, 2022, 11:42 PM IST

टी20 विश्वकप 2022

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों का फैसला हो चुका है. 16 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट.

डीएनए हिंदी: इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 World Cup 2022 के लिए सभी 16 टीमों का नाम सामने आ गया है. जिम्बाब्वे और नामिबिया और संयुक्त अरब अमिरात ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लीग स्टेज में जिम्बाब्वे अपने ग्रुप में टॉप पर रहा, तो ग्रुप B में नीदरलैंड्स ने अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया का टिकट हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से विश्वकप की शुरुआत हो रही है.

The last team to qualify for the ICC Men's #T20WorldCup 2022 💥

See you in Australia, @ZimCricketv 🤩

More 👉 https://t.co/m8LY16y1PF pic.twitter.com/zD5AyIcKXM

— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 15, 2022

पहला विश्व कप साल 2007 में खेला गया था, जिसके फाइनल मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता था. उसके बाद अब तक भारतीय टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंच सकी है. साल 2014 के टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका ने 6 विकेट से मुक़ाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था. 

खिताब बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया 

पिछले साल खेले गए विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रहा था. कोरोना की वजह से 2020 की जगह 2021 में खेले गए इस इवेंट में भारतीय टीम अगले दौर में भी नहीं पहुंच सकी थी. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम की उम्मीदें टूट गईं और वो पहले दौर से ही बाहर हो गई थी. टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है, ऐसे में जहां भारतीय टीम पिछले साल के दर्द को भूलाने की कोशिश करेगी, तो ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. 

7 ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे मुक़ाबले

सुपर 12 के लिए पहले ही भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. सबसे पहले राउंड वन के मुक़ाबले होंगे, जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी. 13 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. विश्व कप के सभी मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर खेले जाएंगे. 

मैच एडिलेड (एडिलेड ओवल), ब्रिस्बेन (द गाबा), जिलॉन्ग (कार्डिनिया पार्क), होबार्ट (बेलेरिव ओवल), मेलबर्न (एमसीजी), पर्थ (पर्थ स्टेडियम) और सिडनी (एससीजी) में खेले जाएंगे। आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को मुक़ाबला खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

world cup 2022 Indian Cricket Team IND vs WI T20 rohit sharma