India match timings T20 World Cup: पाकिस्तान तो निपटा अब इन टीमों की है बारी, जानें कब किससे होगा मैच

विवेक कुमार सिंह | Updated:Oct 24, 2022, 11:10 PM IST

T20 World Cup 2022 Schedule india

T20 World Cup 2022 Venues: सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल सिडनी और दूसरा एडिलेड में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022 Schedule India) की शुरुआत हुई थी.  ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है. ऐसे में मैच की अलग-अलग टाइमिंग देखने को मिलेगी. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. पर्थ में खेले जाने वाले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेले जाएंगे तो जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम के सभी मुकाबले सुबह 9.30 और दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. 

पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया खिलाएगी ये 6 गेंदबाज, मिल गया है बाबर और रिजवान का तोड़  

T20 World Cup 2022 के वेन्यू

ऑस्ट्रेलिया के 7 जगहों पर क्रिकेट विश्वकप कप 2022 के मुकाबले खेले जाएंगे. शुरुआत जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम से होगी और फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. सभी 7 क्रिकेट वेन्यू में जीलॉन्ग का साइमंड्स स्टेडियम, होबार्ट का बेलेरिव ओवल, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, पर्थ का पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, गाबा का ब्रिसबेन, एडिलेड ओवल का एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. 

T20 World Cup से पहले वॉर्नर हुए चोटिल, वीडियो में देखें कैसे लगी थी चोट

T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों की टाइमिंग

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टाइमिंग

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा तो दूसरा एडिलेड ओवल में होगा. जबकी विश्व चैंपियन का फैसला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

india cricket ICC T20 World Cup ind vs pak Indian Cricket Team today cricket news T20 World Cup latest cricket news