बाउंड्री पर सिर्फ फील्डर नहीं बल्लेबाज भी गिरते हैं औंधे मुंह, T20 WC में देखने को मिला दुर्लभ नजारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 16, 2022, 07:27 PM IST

T20 World Cup 2022 Batsman Fall on boundary line

T20 World Cup 2022: ग्रुप A के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई को रोमांचक मुकाबले में हराया और दो अंक हासिल कर लिए.

डीएनए हिंदी: रविवार को क्वालीफायर मुकाबले के साथ T20 World Cup 2022 की शुरुआत हो गई. पहले मुकाबले में नामीबिया ने 2014 की विश्व चैंपियन श्रीलंका (SL vs NAM) को हराकर बड़ा उलटभेर किया. दिन के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई (UAE vs NED) को रोमांचक मुकाबले में हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी दावेदारी पेश की. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 111 रन बनाए. 112 रनों के लक्ष्य को नीदरलैंड्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस मैच में हुई रोमांच की सीमा पार, आखिरी ओवर में ऐसे नीदरलैंड्स ने जीता मुकाबला

इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट मैच में बहुत कम देखने को मिलता है. अक्सर आपने बाउंड्री लाइन पर फील्डर्स को हैरतंगेज कैच पकड़ते हुए और गिरते हुए देखा होगा लेकिन इस मैच में यूएई के आयान खान बाउंड्री लाइन पर औंधे मुंह गिर गए. पहली पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर फ्रेड क्लासेन ने टॉम कूपर के हाथों उन्हें कैच करवाया. पवेलियन लौटते समय आयान का पैर बाउंड्री लाइन पर टकरा गए और गिर पड़े. 

आयान ने इस मैच में 7 गेंद का सामना किया और 5 रन बनाकर आउट हुए. गेंदबाजी में आयान ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. यूएई को ग्रुप ए में और दो मुकाबले खेलने हैं और सुपर 12 में पहुंचने के लिए उन्हें दोनों मुकाबले जीतने होंगे. ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, श्रीलंका, नामीबिया और यूएई की टीमें शामिल हैं. टॉप टी दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी, जो 22 अक्टूबर से खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

UAE vs NED T20 World Cup 2022 ICC T20 World Cup today cricket news Latest sports News